और Bhansali के बाद एक्टर Ashish Vidyarthi को हुआ कोरोना
उनके जन्मदिन के मौके पर जानें कुछ अनसुनी बातें
Amir Khan को ईटिंग डिसऑर्डर है. आप उनके साथ बैठकर खा नहीं सकते. उनकी पत्नी Kiran Rao ने एक शो में खुलासा किया था कि Amir अगर स्ट्रिक्ट डाइट पर भी रहते हैं, तो भी उनकी टेबल पर रखा सारा खाना खाते हैं. एक्टर बनने से पहले Amir ने फिल्ममेकिंग में हाथ आजमाया था. वह उस वक्त 16 साल के थे. उन्होंने Aditya Bhattacharya के साथ साइ्लेंट फिल्म `पैरानोइया` बनायी थी. Amir ने आवंतर नाम के थिएटर में भी काम किया है. उन्होंने बाद में महसूस किया कि उन्हें कैमरा का सामने भी आना चाहिए.alt="" width="600" height="400" /> एक बार Amir Khan और Sunny Deol दोनों बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे. उस समय Sunny Deol को फिल्म `घायल` के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. उस समय से आज तक Amir Khan किसी भी अवार्ड शो में नहीं गये. लाउड म्यूजिक से Amir को बहुत दिक्कत होती है. उन्हें लाउड म्यूजिक से नफरत है. वे लाउड म्यूजिक वाली पार्टिज में नहीं जाते हैं. इसे भी पढ़ें: गैस-डीजल-पेट्रोल">https://lagatar.in/rahuls-tweet-on-gas-diesel-petrol-being-expensive-pms-only-qaida-friends-benefit-by-blowing-the-country/37340/">गैस-डीजल-पेट्रोल
महंगे होने पर राहुल का ट्वीट,पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा
बर्थडे पर रिवील हुई `सूर्यवंशी` की रिलीज डेट
Rohit Shetty का नाम आते ही उनकी एक्शन-कॉमेडी मूवीज की झलकस नजर आने लगती है. इन्हें स्पेशली एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. Rohit Shetty आज इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. Akshay Kumar स्टारर कॉप ड्रामा `सूर्यवंशी` की रिलीज डेट का आधिकारिक घोषणा की है. रविवार को अपने 48वें जन्मदिन पर डायरेक्टर Rohit Shetty ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- `डियर ऑडियंस और मेरे एक्टर्स के फैन क्लब. मैं जानता हूं कि आपने पूरे एक साल `सूर्यवंशी` की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया है और हमारे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती कि हमारी फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है`.https://www.instagram.com/tv/CMYrR82hMu2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
Leave a Comment