Ranchi : जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड का आज ( सोमवार) आखिरी दिन है. ईडी की टीम आज हेमंत सोरेन को ईडी की विषेश अदालत में पेश करेगी और रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी. अदालत तय करेगा कि क्या हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जायेंगे या फिर उनकी रिमांड अवधि बढ़ायी जायेगी. हालांकि माना जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन को दोबारा रिमांड पर लेने की पूरी कोशिश करेगी. अब फैसला कोर्ट को लेना है.
ईडी ने कोर्ट में सैकड़ों पेज की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत किये थे पेश
पिछली सुनवाई में ईडी ने सैकड़ों पेज की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत कोर्ट में पेश किये थे. जिसके बाद ईडी के आरोप और मजबूत हो गये हैं. पिछली बार ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हेमंत सोरेन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में दूसरी बार भी ईडी के सवालों का जवाब हेमंत सोरेन ने दिया या टालते रहे, इसी आधार पर ईडी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. ईडी पिछले कुछ दिनों से हेमंत सोरेन के अलावा भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इनमें हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, बड़गाई अंचल के तत्कालीन भू-राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी को कई जानकारियां मिली हैं.
[wpse_comments_template]