Search

आज वर्ल्ड साइकिल डे, पर बदहाल है रांची की साइकिल योजना

 

Ranchi : आज यानी 3 जून है और इस दिन को वर्ल्ड साइकिल डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य है, लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक करना. साइकिल न सिर्फ शरीर को फिट रखती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम होता है.

 

Uploaded Image

 

हालांकि सच्चाई ये है कि बहुत से लोगों को वर्ल्ड साईकिल डे के बारे में के बारे में जानकारी ही नहीं है. अगर आज किसी आम व्यक्ति से पूछा जाए कि आज कौन-सा दिन है, तो ज़्यादातर लोग इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. यानी अब भी जागरूकता की कमी है.

 

रांची शहर में भी साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 60 साइकिल स्टैंड बनाए गए थे, जिनमें 600 साइकिलें रखी गई थीं. लोग मोबाइल ऐप की मदद से साइकिल बुक कर सकते थे. पहले घंटे की सवारी पूरी तरह मुफ़्त थी और उसके बाद बहुत मामूली किराया देना होता था, सिर्फ 35.40 रूपये प्रतिदिन.

 

इस प्रोजेक्ट को संचालित करने वाली कंपनी के मुताबिक, ऐप पर 1.30 लाख से ज़्यादा लोग रजिस्टर्ड हैं, लेकिन अब रोज़ाना सिर्फ 300 से 400 लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार ने बताया कि इन साइकिल स्टैंड्स के मेंटेनेंस की अवधि खत्म हो चुकी है और अब परियोजना को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये काम कब तक पूरा होगा.

 

अब देखना यह है कि क्या रांची की यह साइकिल योजना फिर से रफ्तार पकड़ पाएगी या फिर यह भी बाकी योजनाओं की तरह धीरे-धीरे बंद हो जाएगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp