लगातार प्रदर्शन कर रहे है, इस बीच सरकार और किसानों में कई दौर की बातचीत हुई लेकिन किसानों मांग पूरी नहीं होने के कारण प्रदर्शन जारी है. इस आंदोलन के बीच सरकार और किसान आज एक बार फिर आमने- सामने बैठकर बातचीत करेंगे. विज्ञान भवन में दोनों पक्षों में होने वाली ये नौवें दौर की बातचीत होगी, थोडी देर में सिंधु बॉर्डर से रवाना होंगे किसान संगठन के नेता. और 12 बजे से विज्ञान भवन में किसान और सरकार के बीच बातचीत शुरू होगी. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-2-youths-returning-from-mala-2-seriously-injured/17962/">बेरमो
: मेला से लौट रहे 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित करने का आदेश दिया था
बता दें कि किसान आंदोलन में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. लेकिन किसान कमेटी बनाने को लेकर सहमत नहीं दिख रहे है. वहीं कोर्ट के द्वारा बनायी गयी कमेटी में से एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने खुद को कमेटी से अलग कर लिया है. और किसानों के समर्थन में उतर पड़े है. इसे भी पढ़ें-बांदीकुई">https://lagatar.in/bandikui-adm-calls-for-bribe-while-talking-to-chief-minister-arrested/17958/">बांदीकुईएडीएम मुख्यमंत्री से बात करने के दौरान फोन में मांगी रिश्वत, हुई गिरफ्तार
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
वहीं किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेस आज देशव्यापी मार्च करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में आज कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस की ओर से सभी जिला हेडक्वार्टर में जन आंदोलन के नाम पर प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली में इसकी अगुवाई राहुल गांधी करेंगे. इसे भी पढ़ें-15">https://lagatar.in/not-broken-spirits-after-losing-15-colleagues-harkhand-police-personnel-stayed-during-corona-period/17857/">15साथियों को खोकर भी नहीं टूटा हौसला, कोरोना काल में डटे रहे झारखंड पुलिस के जवान
झारखंड में कांग्रेस नेता करेंगे राजभवन मार्च
रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन मार्च निकाला जायेगा. राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के अलावा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल समेत सभी वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-issues-sop-for-physical-court/17949/">हाईकोर्टने फिजिकल कोर्ट के लिए जारी किया SOP, जानिए किस जिले में कितने कोर्ट होंगे फिजिकल…

Leave a Comment