NewDelhi : पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर जी 23 समूह (G23 Group) के नेताओं में असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं. खबर है कि आज बुधवार को पार्टी (जी 23 समूह) के नेताओं की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास पर होगी. सूत्रों के अनुसार जी23 समूह के नेताओं ने कई ऐसे कांग्रेसी नेताओं को भी बुलाया है जो इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन वे महसूस करते हैं कि पार्टी में बदलाव जरूरी है. बता दें कि बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस समूह के प्रमुख सदस्य सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली इस समूह से छोड़ चुके हैं. दो अन्य सदस्य जितिन प्रसाद और योगानंद शास्त्री पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-bhagwant-mann-will-take-oath-as-cm-today-program-will-be-held-in-bhagat-singhs-village/">पंजाब
: भगवंत मान आज लेंगे सीएम पद की शपथ, भगत सिंह के गांव में होगा कार्यक्रम सोनिया के विरोध में बयान देकर चर्चा में आये कपिल सिब्बल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में हार के बाद जी-23 समूह के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान सुर्खियों में हैं. एक दैनिक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए. इस क्रम में यह भी कहा कि वह घर की कांग्रेस नहीं, बल्कि सबकी कांग्रेस चाहते हैं. कहा कि मैं सबकी कांग्रेस के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा. कपिल सिब्बल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि 2014 के से अब तक 177 सांसदों, विधायकों और 222 उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. किसी भी पार्टी में इतना बड़ा पलायन नहीं देखा गया है. इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर मुखर हो गये.. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उन्हें (कपिल सिब्बल) अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की नसीहत दे डाली. लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने कहा कि सिब्बल की भाषा संघ और भाजपा जैसी है.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-february-2022-2/">सुबह
की न्यूज डायरी।।16 MAR।।12 से ऊपर के बच्चों को कोविड वैक्सीन।।करारी हार के बाद सोनिया का एक्शन।।अब SC पहुंचा हिजाब विवाद।।नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन।।समेत कई खबरें और वीडियो सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के पीसीसी चीफ का इस्तीफा मांगा
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में करारी हार के बाद मंगलवार को यूपी, उत्तराखंड, गोवा पंजाब और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों का इस्तीफा मांगा है.खबर है कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment