सिन्हा ने 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश को बताया पीएम चेहरा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना)
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहे. किसान अपने खेतों में ना जाये और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-lost-its-gains-after-opening-sharply-sensex-slipped-101-points-ntpc-shares-fell-2-32-percent/">तेजीके साथ खुलने के बाद शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 101 अंक फिसला, एनटीपीसी के शेयर 2.32 फीसदी लुढ़के
अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. जिसका असर झारखंड पर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर से राज्य में अगले चार तीनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 11 अगस्त को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, कोडरमा में आंधी के साथ बारिश होगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसे भी पढ़ें : बेतिया">https://lagatar.in/bettiah-the-criminals-killed-the-priest-and-offered-their-heads-in-the-temple-of-kali-mata-the-police-engaged-in-the-investigation/">बेतिया: अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर सिर काली मां के मंदिर में चढ़ाया, पुलिस जांच में जुटी
अगले तीन दिनों में इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल
- 10 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी जिले में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
- 11 अगस्त को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
- 13 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
मीडिया पर ट्रोल हुए मुकेश खन्ना, लड़कियों को लेकर कह दी बड़ी बात [wpse_comments_template]

Leave a Comment