Search

जमशेदपुर में आज तीन मिले पॉजिटिव, दो गोविंदपुर और एक टेल्को का है रहने वाला

Jamshedpur : जमशेदपुर में सोमवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें दो गोविन्दपुर और एक टेल्को का रहने वाला व्यक्ति है. गोविन्दपुर के दोनों पॉजिटिव मामले आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, जबिक टेल्को के व्यक्ति की पहचान ट्रूनेट में हुई. तीनों की चिकित्सा अलग-अलग अस्पतालों में चल रही है. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि सोमवार को 5090 सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसमें पहले के बचे हुए सैंपल को मिलाकर कुल 6260 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 51907 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 50827 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण क्षेत्र में 103 सेंटरों पर कल होगा टीकाकरण

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण क्षेत्र में 103 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि कीनन स्टेडियम सेशन साइट सुबह 10 से रात 10 बजे तक संचालित करने का उद्देश्य यह है कि नौकरीपेशा  व्यक्ति भी शाम में आसानी से टीका ले सकते हैं. साथ ही ठेला-खोमचा वाले या अन्य रोजगार से जुड़े व्यक्ति अपनी सुविधानुसार टीकाकरण करा सकते हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि दुर्गा पूजा से पहले सभी योग्य लाभुकों को पहला डोज अवश्य मिल जाए. इसके लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp