जमशेदपुर में आज तीन मिले पॉजिटिव, दो गोविंदपुर और एक टेल्को का है रहने वाला

Jamshedpur : जमशेदपुर में सोमवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें दो गोविन्दपुर और एक टेल्को का रहने वाला व्यक्ति है. गोविन्दपुर के दोनों पॉजिटिव मामले आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, जबिक टेल्को के व्यक्ति की पहचान ट्रूनेट में हुई. तीनों की चिकित्सा अलग-अलग अस्पतालों में चल रही है. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि सोमवार को 5090 सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसमें पहले के बचे हुए सैंपल को मिलाकर कुल 6260 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 51907 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 50827 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
Leave a Comment