बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और पिपरवार प्रबंधन की बैठक
Ranchi: पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) और सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के बीच 30 सूत्री मांगों पर एजेंडा मीटिंग हुई. इस मीटिंग की अध्यक्षता पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय और संचालन कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी आलोक मनीष सोय ने की. इसमें संगठित और असंगठित मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से मजदूरों के प्रमोशन,आवास आवंटन, आवास मरम्मति, शुद्ध पेयजल,वर्षों से एक ही पद पर जमे कामगारों का टेबल ट्रांसफर, खदानों में मजदूरो की सुरक्षा, कैंटीन, शौचालय, लाइटिंग, हॉल रोड ठीक करने, मशीनों के रख- रखाव,आवासीय कॉलोनी में समुचित बिजली, पानी की व्यवस्था करने, साफ सफाई, पुर्नवास केंद्र में मूलभूत सुविधा बहाल करने, जमीन के बदले लंबित नौकरी और मुआवजा जल्द देने सहित कई मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई. उक्त सभी मांगों पर सीसीएल प्रबंधन के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया. बैठक में जीएम सीबी सहाय, एसओपी आलोक मनीष सोय, एसओसी सुमन कुमार, रवि बाड़ा, नागेश कुमार, बिरेन्द्र महतो के अलावे यूनियन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, केंद्रीय सदस्य धनेश्वर तुरी, जोनल सचिव जंगबहादूर राम, जोनल अध्यक्ष रतिया गंझु, एनके एरिया अध्यक्ष इरफान खान, मिथिलेश पासवान, दर्शन गंझु, मंडू मिश्रा,सुभाष कुमार,मो. शमीम, संतोष मेहता, रोहित गंझु, मो. जमशेद, इंदर सिंह, अशोक सिंह सहित यूनियन के एनके पिपरवार के कई लोग मौजूद थे. ---------- [caption id="attachment_737549" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="1200" /> तस्वीर- पूर्व अध्यक्ष के पिपरवार पहुंचने पर इनमौसा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत[/caption]
Leave a Comment