Search

आज का मौसम : दिन के आधे पहर गर्मी पड़ने के आसार, दोपहर बाद छा सकते हैं बादल

Ranchi : राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को मौसम दिन के आधे पहर में गर्मी पड़ने के आसार हैं. लेकिन दोपहर बाद बादल छा सकते हैं. कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. राजधानी और आसपास के शहरों का तापमान 35.0 डिग्री को करीब रहने की संभावना है. कोडरमा और पलामू में गर्मी का एहसास हो सकता है. फिर भी यहां तापमान 40.0 डिग्री से नीचे रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जबकि संताल परगना के जिलों का अधिकतम अन्य हिस्सों के मुकाबले कम रहेंगे. देवघर में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री तक रह सकती है.

विभिन्न शहरों में मंगलवार को संभावित तापमान

  • शहर अधिकतम न्यूनतम (डिग्री से.)
  • रांची 35.0 22.0
  • बोकारो 35.0 21.0
  • पलामू 39.0 25.0
  • दुमका 34.0 22.0
  • जमशेदपुर 38.0 24.0
  • देवघर 33.0 21.0
  • गिरिडीह 35.0 21.0
  • धनबाद 34.0 21.0
  • हजारीबाग 37.0 23.0
  • रामगढ़ 36.0 21.0
  • कोडरमा 38.0 25.0

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp