Search

आज का मौसम: सभी जगह होगी बारिश, वज्रपात की आशंका

Ranchi: झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का अच्छा असर रह सकता है. सितंबर के आखरी सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना है. आज राज्य के लगभग सभी स्थानों पर विभाग ने हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. रांची सहित हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो और रामगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. आज पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरयकेला खरसांवा और सिमडेगा में भी भारी बारिश की सभावना है.

वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात की आशंका भी जताई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि जैसा कि पूर्वानुमान में बताया गया था कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्वी और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना हुआ था. अब यह सर्कुलेशन निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है. फिलहाल उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में स्थित है. अगले 24 घंटों में इसका असर देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/instead-of-tata-motors-on-the-initiative-of-the-telegraph-company-jusco-started-the-repair-work-of-gemco-road/">टाटा

मोटर्स की बजाए तार कंपनी की पहल पर जुस्को ने शुरू किया जेम्को रोड की मरम्मत का काम

लातेहार और चतरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है

गुरुवार से निम्न दबाव के क्षेत्र का असर राज्य में कम हो सकता है. क्योंकि इसका असर उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हो सकता है. जिसके कारण गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को भी विभाग ने कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjmo-jamshedpur-mahanagar-announced-the-names-of-the-divisional-membership-and-co-membership-in-charge/">भाजमो

जमशेदपुर महानगर ने मंडलवार सदस्यता व सह सदस्यता प्रभारी के नामों की घोषणा की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp