वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात की आशंका भी जताई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि जैसा कि पूर्वानुमान में बताया गया था कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्वी और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना हुआ था. अब यह सर्कुलेशन निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है. फिलहाल उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में स्थित है. अगले 24 घंटों में इसका असर देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/instead-of-tata-motors-on-the-initiative-of-the-telegraph-company-jusco-started-the-repair-work-of-gemco-road/">टाटामोटर्स की बजाए तार कंपनी की पहल पर जुस्को ने शुरू किया जेम्को रोड की मरम्मत का काम
लातेहार और चतरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है
गुरुवार से निम्न दबाव के क्षेत्र का असर राज्य में कम हो सकता है. क्योंकि इसका असर उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हो सकता है. जिसके कारण गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को भी विभाग ने कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjmo-jamshedpur-mahanagar-announced-the-names-of-the-divisional-membership-and-co-membership-in-charge/">भाजमोजमशेदपुर महानगर ने मंडलवार सदस्यता व सह सदस्यता प्रभारी के नामों की घोषणा की [wpse_comments_template]
Leave a Comment