Tokyo Olympic : बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज से हारीं, मिलेगा कांस्य पदक
NewDelhi : भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन आज बुधवार को वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) का सेमीफाइनल मुकाबला हार गयी हैं. खबर है कि बुसेनाज ने लवलीना को 0-5 से मात दी इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा. बता दें कि लवलीना मुकाबला तो हारीं, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी.

Leave a Comment