NewDelhi : भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन आज बुधवार को वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) का सेमीफाइनल मुकाबला हार गयी हैं. खबर है कि बुसेनाज ने लवलीना को 0-5 से मात दी इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा. बता दें कि लवलीना मुकाबला तो हारीं, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी.
Tokyo Olympic में यह भारत का तीसरा पदक है
Tokyo Olympic में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है. मैच में लवलीना को पहले और दूसरे जज ने 26-26, जबकि बाकी के तीन जजों ने 25-25 अंक दिये. वहीं, बुसेनाज सुरमेनेली को पांचों जजों ने 30-30 अंक दिये
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली
उधर भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक ही थ्रो के साथ जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली. इसके बाद रेसलिंग में युवा स्टार दीपक पूनिया और रवि दहिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. बता दें कि दोनों ही पहलवान अब मेडल से एक जीत दूर है. महिला हॉकी टीम से फैंस से फाइनल में पहुंचने की आस लगाये बैठे हैं.
Nivedita: