Search

टोक्यो पैरालिंपिक :  भारत के नाम चौथा सोना, शटलर प्रमोद भगत का धमाल, ब्रिटेन के डेनियल को हराकर हासिल की स्वर्णिम सफलता

Tokyo :  टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत को एक और स्वर्णिम सफलता हाथ लगी है. बैडमिंटन मुकाबले में प्रमोद भगत ने SL3 कैटेगरी के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हराकर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया. प्रमोद से पहले शूटिंग  मुकाबले में एसएच-1 कैटेगिरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता. इसे भी पढ़ें -रामगढ़">https://lagatar.in/dead-body-of-youth-found-hanging-from-tree-in-ramgarh-police-engaged-in-investigation-2/">रामगढ़

में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मालूम हो कि पहली बार पैरालिंपिक में शामिल बैडमिंटन मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. वहीं एसएल-4 में नोएडा के डीएम सुहास यथिराज और एसएच-6 कैटगिरी में भी कृष्णा नागर फाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर चुके हैं. कृष्णा ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के वर्ल्ड नंबर -5 क्रिस्टन कूंब्स को 21-10, 21-11 से पराजित किया. इस जीत के साथ ही वह बैडमिंटन में कम से कम तीसरा सिल्वर मेडल पक्का हो गया.  इस तरह तीन खिलाड़ी बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp