Search

टोक्यो पैरालंपिक : ऊंची कूद में निषाद ने रजत जीत भारत का गौरव बढ़ाया

New Delhi :  टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने दूसरा रजत पदक जीता है. यह पदक ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार ने जीता है. रविवार को पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया. निषाद कुमार ने पहली कोशिश में 2.02 मीटर की जंप की थी. दूसरे प्रयास में उन्होंने 2.06 मीटर की जंप की.  इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के Roderick Townsend ने जीता है. रजत पदक अमेरिका के डलास वाइस (Dallas Wise) और निषाद कुमार ने साझा किया है. मालूम हो कि पहला रजत पदक गुजरात की भाविना बेन पटेल को टेबल टेनिस स्पर्धा में मिला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp