टोक्यो पारालंपिक : शटलर प्रमोद भगत अंतिम चार में, सुहास, तरुण व कृष्णा भी जीते

Tokyo : भारत के प्रमोद भगत ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो पारालंपिक पुरूष बैडमिंटन के एकल मुकाबले में अंतिम चार में जगह बना ली. उन्होंने यह श्रेय यूक्रेन के ओलेक्सांद्रे चिरकोव को हराकर हासिल किया. प्रमोद भगत ने यूक्रेन के चिरकोव को 26 मिनट में 21-12, 21-9 को हराया. मालूम हो कि प्रमोद भगत विश्व के नम्बर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. अन्य भारतीयों सुहास यथिराज, तरुण ढिल्लों और कृष्णा नागर ने पुरुष एकल में जीत से शुरुआत की और अगले राउंड में जगह बना ली. [wpse_comments_template]
Leave a Comment