धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह से मुलाकात की और रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा तथा प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता भी मौजूद थे. बैठक में मो. ज़्याऊद्दीन ने वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी से कहा कि महाप्रबंधक हाजीपुर के साथ ईसीआरकेयू की स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय तथा महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने धनबाद के सिगनल विभाग सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारियों को रात्रि भत्ता तथा राष्ट्रीय अवकाश भत्तों के नियमित भुगतान की मांग रखी थी. महाप्रबंधक के दिशा निर्देश पर मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा भत्तों के भुगतान के लिए कार्यालय से आदेश जारी किए गए थे. धनबाद मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा भी संबंधित आदेश के आलोक में सभी प्रमुख शाखा अधिकारियों को रात्रि भत्ता तथा राष्ट्रीय अवकाश भत्ता के नियमित भुगतान के लिए पत्र जारी किए गए. बावजूद सिगनल विभाग के रेलकर्मियों को इन भत्तों का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है. मो. ज़्याऊद्दीन ने वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को विषय की गंभीरता को देखते हुए जल्द भुगतान कराने का आग्रह किया. वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले पर जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी है. यह भी पढ़ें : छठ">https://lagatar.in/thousands-of-property-stolen-by-breaking-the-lock-of-the-house-locked-in-chhath/">छठ
में बंद घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी [wpse_comments_template]
वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को रेलकर्मियों की समस्याएं बताई

Leave a Comment