जल आपूर्ति को सुचारू रखने के प्रयास
नगर निगम के अनुसार, शहर में 2508 चापाकल, 1674 मिनी HYDT और 174 HYDTW कार्यरत हैं, जिनकी नियमित जांच और मरम्मत के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. ये टीमें कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता के निर्देशन में कार्य कर रही हैं, ताकि किसी भी खराबी को शीघ्र ठीक किया जा सके.नि:शुल्क टैंकर सेवा जारी
शहर के विभिन्न हिस्सों में जल संकट को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने 65 स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से मुफ्त जलापूर्ति सुनिश्चित की है. यह सुविधा उन इलाकों में दी जा रही है जहां जल संकट अधिक महसूस किया जा रहा है.निगम की अपील: पानी का करें विवेकपूर्ण उपयोग
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जल संकट से बचने के लिए पानी का सतर्कता से उपयोग करें और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके. इसे भी पढ़ें – औरंगजेब">https://lagatar.in/aurangzeb-grave-dispute-curfew-in-nagpur-fadnavis-said-police-was-targeted-in-a-planned-manner/">औरंगजेबकब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment