Search

रांची नगर निगम की पहल: जल संकट से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 65 स्थानों पर मुफ्त जलापूर्ति

Ranchi: गर्मी के मौसम में बढ़ते जल संकट की आशंका को देखते हुए रांची नगर निगम ने जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18005701235 एवं 9431104429 जारी किए हैं.

जल आपूर्ति को सुचारू रखने के प्रयास

नगर निगम के अनुसार, शहर में 2508 चापाकल, 1674 मिनी HYDT और 174 HYDTW कार्यरत हैं, जिनकी नियमित जांच और मरम्मत के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. ये टीमें कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता के निर्देशन में कार्य कर रही हैं, ताकि किसी भी खराबी को शीघ्र ठीक किया जा सके.

नि:शुल्क टैंकर सेवा जारी

शहर के विभिन्न हिस्सों में जल संकट को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने 65 स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से मुफ्त जलापूर्ति सुनिश्चित की है. यह सुविधा उन इलाकों में दी जा रही है जहां जल संकट अधिक महसूस किया जा रहा है.

निगम की अपील: पानी का करें विवेकपूर्ण उपयोग

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जल संकट से बचने के लिए पानी का सतर्कता से उपयोग करें और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके. इसे भी पढ़ें – औरंगजेब">https://lagatar.in/aurangzeb-grave-dispute-curfew-in-nagpur-fadnavis-said-police-was-targeted-in-a-planned-manner/">औरंगजेब

कब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp