Search

एक साल में टोल प्लाजा हटेगा, FasTag पूरी तरह से लागू होगा : गडकरी

LagatarDesk : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक बड़ा ऐलान किया है. नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार अगले एक साल में FasTag पूरी तरह से लागू होगी. सरकार टोल प्लाजा को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है. आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को उतना ही टोल चुकाना पड़ेगा, जितना वो सड़क पर चलेंगे. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/pratap-bhanu-mehta-who-described-modi-government-as-a-fascist-left-ashok-university/39037/">मोदी

सरकार को फासिस्ट बतानेवाले प्रताप भानु मेहता ने अशोक विवि छोड़ा

एक मुद्दे के पर गडकरी ने दिया बयान

अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाया. इसी मुद्दे पर नितिन गडकरी ने यह बयान दिया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं के ठेके के लिए ऐसे कई टोल प्लाजा बनाये गये, जो नगर की सीमा पर हैं. यह निश्चित तौर पर गलत है और अन्याय करने वाला है. इसे भी पढ़े :प्रखंड">https://lagatar.in/people-should-not-have-trouble-reaching-block-headquarters-if-necessary-number-of-blocks-will-increase-hemant/39038/">प्रखंड

मुख्यालय पहुंचने में लोगों को दिक्कत ना हो, जरुरत पड़ेगी तो बढ़ायेंगे प्रखंडों की संख्या- हेमंत

अगले एक साल में देश में सारे टोल होंगे खत्म

नितिन गडकरी ने कहा कि अब अगर इन टोल प्लाजा को निकालने जायेंगे, तो सड़क बनाने वाली कंपनी मुआवजा मांगेगी. लेकिन सरकार ने अगले एक साल में देश में ‘सारे टोल खत्म’ करने की योजना बनायी है. इसे भी पढ़े :सहकारी">https://lagatar.in/cooperative-federalism-is-an-excuse-intent-is-to-grab-the-rights-of-the-states/39031/">सहकारी

संघवाद की बात बहाना है, नीयत तो राज्यों के अधिकार हथियाना है

जितनी दूरी उतना कटेगा टोल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टोल खत्म करना यानी टोल प्लाजा खत्म करना है. सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें आप हाईवे पर जहां से चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा. इसके बाद जहां आप हाईवे से उतरेंगे, वहां की फोटो लेगा. इस तरह लोगों को सिर्फ उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा, जितना वो हाईवे पर चलेंगे. इसे भी पढ़े :जिला">https://lagatar.in/district-administration-started-mask-campaign-60-vehicles-were-challaned/38994/">जिला

प्रशासन ने शुरू किया मास्क अभियान, 60 गाड़ियों के काटे गये चालान

FasTag 15 फरवरी 2021 से लागू

टोल प्लाजों के कारण लगातार.. जाम लगते हैं. जाम के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है. यह मामला काफी लंबे समय से उठ रहा है. अभी केंद्र सरकार ने सभी नेशनल हाइवे पर FasTag की सुविधा को लागू किया है.  FasTag की मदद से ऑटोमैटिकली बिना जाम और लाइन लगे टोल प्लाजा पर टोल भरा जा सकता है. इसे भी पढ़े :पीएम">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-said-in-the-rally-didi-has-a-clear-message-from-the-people-of-purulia-and-jungle-mahal-khela-cholbe-na/39016/">पीएम

नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, दीदी को पुरुलिया और जंगल महल के लोगों का साफ संदेश है-खेला चोलबे ना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp