सरकार को फासिस्ट बतानेवाले प्रताप भानु मेहता ने अशोक विवि छोड़ा
एक मुद्दे के पर गडकरी ने दिया बयान
अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाया. इसी मुद्दे पर नितिन गडकरी ने यह बयान दिया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं के ठेके के लिए ऐसे कई टोल प्लाजा बनाये गये, जो नगर की सीमा पर हैं. यह निश्चित तौर पर गलत है और अन्याय करने वाला है. इसे भी पढ़े :प्रखंड">https://lagatar.in/people-should-not-have-trouble-reaching-block-headquarters-if-necessary-number-of-blocks-will-increase-hemant/39038/">प्रखंडमुख्यालय पहुंचने में लोगों को दिक्कत ना हो, जरुरत पड़ेगी तो बढ़ायेंगे प्रखंडों की संख्या- हेमंत
फास्ट टैग पूरी तरह लागू करके एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगीः नितिन गडकरी, राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री @nitin_gadkari">https://twitter.com/nitin_gadkari?ref_src=twsrc%5Etfw">@nitin_gadkari
">https://t.co/5OLOnbfCaF">pic.twitter.com/5OLOnbfCaF
#QuestionHour">https://twitter.com/hashtag/QuestionHour?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#QuestionHour
#प्रश्नकाल">https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#प्रश्नकाल
pic.twitter.com/5OLOnbfCaF
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) March">https://twitter.com/loksabhatv/status/1372437670031282179?ref_src=twsrc%5Etfw">March
18, 2021
अगले एक साल में देश में सारे टोल होंगे खत्म
नितिन गडकरी ने कहा कि अब अगर इन टोल प्लाजा को निकालने जायेंगे, तो सड़क बनाने वाली कंपनी मुआवजा मांगेगी. लेकिन सरकार ने अगले एक साल में देश में ‘सारे टोल खत्म’ करने की योजना बनायी है. इसे भी पढ़े :सहकारी">https://lagatar.in/cooperative-federalism-is-an-excuse-intent-is-to-grab-the-rights-of-the-states/39031/">सहकारीसंघवाद की बात बहाना है, नीयत तो राज्यों के अधिकार हथियाना है
जितनी दूरी उतना कटेगा टोल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टोल खत्म करना यानी टोल प्लाजा खत्म करना है. सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें आप हाईवे पर जहां से चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा. इसके बाद जहां आप हाईवे से उतरेंगे, वहां की फोटो लेगा. इस तरह लोगों को सिर्फ उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा, जितना वो हाईवे पर चलेंगे. इसे भी पढ़े :जिला">https://lagatar.in/district-administration-started-mask-campaign-60-vehicles-were-challaned/38994/">जिलाप्रशासन ने शुरू किया मास्क अभियान, 60 गाड़ियों के काटे गये चालान
FasTag 15 फरवरी 2021 से लागू
टोल प्लाजों के कारण लगातार.. जाम लगते हैं. जाम के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है. यह मामला काफी लंबे समय से उठ रहा है. अभी केंद्र सरकार ने सभी नेशनल हाइवे पर FasTag की सुविधा को लागू किया है. FasTag की मदद से ऑटोमैटिकली बिना जाम और लाइन लगे टोल प्लाजा पर टोल भरा जा सकता है. इसे भी पढ़े :पीएम">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-said-in-the-rally-didi-has-a-clear-message-from-the-people-of-purulia-and-jungle-mahal-khela-cholbe-na/39016/">पीएमनरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, दीदी को पुरुलिया और जंगल महल के लोगों का साफ संदेश है-खेला चोलबे ना
Leave a Comment