Search

टोलो न्यूज के पत्रकार ने कहा - हत्या की खबर झूठी, मुझे आतंकियों ने बेरहमी से पीटा

Kabul : टोलो न्यूरज के पत्रकार जिआर खान की तालिबानी आतंकियों द्वारा हत्या की खबर तेजी से वायरल हुई. टोलो न्यूज की ओर से भी उनके पत्रकार की हत्या का दावा किया गया. इस बाबत टोलो न्यूज ने ट्वीट करके दावा किया था. हालांकि मौत की खबर को खुद पत्रकार जिआर खान ने ही खारिज कर दी है. पत्रकार जिआर ने ट्वीट कर कहा है कि तालिबानी आतंकियों ने बंदूक की नोंक पर उन्हें पीटा है.साथ ही हत्या की खबर को गलत बताया. इसे भी पढ़ें -तालिबान">https://lagatar.in/taliban-made-dreaded-terrorist-mullah-abdul-qayyum-zakir-defense-minister-was-imprisoned-in-america-for-6-years/141902/">तालिबान

ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को बनाया रक्षा मंत्री, 6 साल अमेरिका जेल में था कैद

काबुल के शहर में बना रहे थे रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, जिआर अफगानिस्तान के काबुल शहर में रिपोर्ट बना रहे थे. उसी दौरान उन्हें तालिबानी आतंकियों ने रिपोर्ट बनाने से रोका और कैमरा भी छीनकर तोड़ दिया.इसके अलावा जिआर का मोबाइल भी तालिबानियों ने जब्त कर लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि जिआर गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. जो तालिबानी आतंकियों को नागवार गुजरी और उसी दौरान पिटाई कर दी. https://twitter.com/ziaryaad/status/1430769985702535170

कुछ लोगों ने उड़ा दी मौत की झूठी खबर

जिआर खान ने इस घटना के बाद ट्वीट करके बताया कि,तालिबानी लड़ाकुओं ने काबुल के नए शहर में उन्हें पकड़ लिया. साथ ही बताया कि कैमरा, तकनीकी उपकरणों के साथ निजी फोन को भी छीन लिया. ट्वीट में जिआर ने बताया कि कुछ लोंगों ने मेरी हत्या की खबर उड़ा दी,जो झूठी है. जिआर ने बताया कि, रिपोर्ट बनाने के वक्त तालिबानी आतंकी हथियारबंद गाड़ी में आए, मुझे बंदूक की नोक पर टक्कीर मार दी. साथ ही लिखा कि ये मैं नहीं जानता हूं कि मेरे साथ उन्होंाने ऐसा व्यवहार क्यों किया. हालांकि जिआर ने भी बिना डरे इस पूरे मामले की जानकारी तालिबान नेताओं को दी है. लेकिन इसके पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. जो अभिव्य क्ति की आजादी के लिए बड़ा खतरा है. यहां बता दें कि इससे पहले तालिबानी प्रवक्ताी जबीउल्लातह ने दावा किया था कि पत्रकारों को अफगानिस्तान में काम की पूरी आजादी दी जाएगी. कहा था कि अभिव्यसक्ति की आजादी को यहां कोई खतरा नहीं है और उन्हें डरने की भी जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें –नक्सली">https://lagatar.in/information-of-surrender-of-naxalite-maharaja-pramanik-in-seraikela-there-is-a-reward-of-10-lakhs/141952/">नक्सली

महाराजा प्रमाणिक के सरायकेला जिले में सरेंडर की सूचना,10 लाख का है इनामी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp