पूर्वी सिंहभूम जिले में कल नहीं होगा कोविशील्ड व को-वैक्सीन का टीकाकरण
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को किसी भी सेंटर पर टीकाकरण नहीं होगा. वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि वैक्सीन का आवंटन होने पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू किया जाएगा. कोविशील्ड और को-वैक्सीन के आवंटन के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई की शनिवार की शाम तक 13 हजार कोविशील्ड का डोज जमशेदपुर पहुंच जाएगा. इसके बाद 29 अगस्त से पुनः पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

Leave a Comment