Search

टोंटो : तामिलनाडु में प्रशिक्षण ले रही प्रत्याशी पर फर्जी हस्ताक्षर से नामांकन करने का आरोप

Chaibasa : पंचायत समिति सदस्य के नामांकन में टोंटो प्रखंड में नामांकन में फर्जीवाड़ा का का आरोप लगाया गया है. नामांकन के लिये प्रत्याशी तो उपस्थित नहीं हो पाया, लेकिन उसके फर्जी हस्ताक्षर से नामांकन कर दिया गया. यह आरोप लगाते हुए पंसस की एक अन्य प्रत्याशी चांदमनी लागुरी ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर उस नामांकन को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि मुक्ता लागुरी नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सिलाई कटाई के प्रशिक्षण के लिये तमिलनाडु चली गई है. नामांकन शुरू होने से पूर्व तक वह अपने गांव टोपाबेड़ा नहीं आयी है. ऐसे अभ्यर्थी के हस्ताक्षर के स्थान सहित अन्य स्थानों पर फर्जी हस्ताक्षर कर नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-eve-of-labor-day-the-support-staff-of-dbms-college-of-education-were-honored/">जमशेदपुर:

मजदूर दिवस की पूर्व संध्‍या पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
उन्होंने कहा है कि मुक्ता लागुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंटो के अधीन सहिया पद पर भी कार्यरत हैं. इसके लिये उन्हें सरकार से मासिक मानदेय भी मिलता है, जो एक लाभ का पद है. इस नाते भी उसकी उम्मीदवारी की समीक्षा की जानी चाहिए. उन्होने मांग की कि मुक्ता लागुरी को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित कर उसके हस्ताक्षर की जांच करायी जाए. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मुक्ता लागुरी की उपस्थिति में नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर का मिलान कर जांच कराने की मांग की है. उन्होंने दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp