Search

टोंटो : 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा चलें आभियान में तेजी

Tonto : आठ सितंबर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा चलें अभियान चलाया जा रहा है. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने टोन्टो प्रखंड के रोमारा-बाईहातु में युवाओं के आम सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया. सम्मेलन में आठ सितम्बर को गुवा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की गई. युवा महासभा की टीम ने जानकारी दी है कि बाइक रैली के माध्यम से गुवा चलेंगे. सुबह सात बजे महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा से प्रस्थान करेगी और गुवा एवं बुन्डु-रोवाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. युवा महासभा की टीम ने आम लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. साथ ही आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टोन्टो प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-the-building-became-dilapidated-the-children-of-the-central-primary-school-forced-to-study-in-the-hut/">घाटशिला:

भवन हुआ जर्जर, झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर केन्दोपोषी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

कमेटी के पदाधिकारी

अध्यक्ष - राजेश उर्फ विष्टुम हेस्सा उपाध्यक्ष - मनोहर लागुरी सचिव- बामन चंद्र बलमुचू कोषाध्यक्ष- गोमदो अल्दा इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-pig-meat-will-not-be-sold-in-kankidih-weekly-haat-from-friday/">पटमदा

: कांकीडीह साप्ताहिक हाट में शुक्रवार से नहीं बिकेगा सुअर मांस

नए पदाधिकारियों का स्वागत

नये पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, संगठन सचिव सुशील सवैंया, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, जिलाध्यक्ष गलाय चातोम्बा, सदस्य रमेश बिरूवा, सदर अनुमंडल अध्यक्ष एलिस बोदरा, उपाध्यक्ष अयन सुंडी, सचिव बहादुर कालुन्डिया, कोषाध्यक्ष चाहत देवगम, संयुक्त सचिव रामेश्वर बिरूवा, ओएबन अर्जुन हेम्ब्रम, मुण्डा पूर्णचंद्र बलमुचु,लादुरा हेस्सा, टोटो दियुरि उर्फ माटा बिरूवा, मंगलसिंह बलमुचू, जुगसिंह बलमुचू,जानो बलमुचु,महेश बिरूवा,अर्जुन सिंह बलमुचू,बुधराम हेम्ब्रम,लंका अल्डा,आकाश अल्डा, सेलाय बलमुचू, बुधनसिंह बलमुचू, दोसमा, सोमवारी, जेमा, पालो, सुखमति बलमुचू आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp