Search

टोंटो : रेंगड़ा गांव के जंगल में पुलिस व नक्सली में दो घंटे हुई मुठभेड़

Chaibasa : टोंटो थाना अंतर्गत रेंगड़ा गांव के घने जंगल क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा दस्ता के माओवादी सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो दस्ता के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस को कामयाबी तो नहीं मिली लेकिन सुरक्षा बल जंगल में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नक्सलियों का सामान जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिसिर बेसरा दस्ता के सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो की टीम टोंटो के रेंगड़ा क्षेत्र में कैंप किए हुए है. इसको लेकर एएसपी उमेश शाह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की टीम सुबह से टोंटो के रेंगड़ा क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान घने जंगल के बीच नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं. लगातार दो घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. इसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. [caption id="attachment_413135" align="aligncenter" width="800"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/TONTO-NXALI-2-1.jpg"

alt="" width="800" height="445" /> नक्सली का सामान.[/caption] इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-robbery-of-25-thousand-from-cloth-merchant-demanded-extortion-of-one-lakh/">देवघर

: कपड़ा व्यापारी से 25 हजार की छिनतई, एक लाख की मांगी रंगदारी

सारंडा माओवादियों का इस्टर्न रिजनल ब्यूरो का हेडक्वार्टर है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/SARANDA-NXALI-4.jpg"

alt="" width="1156" height="867" /> झारखंड पुलिस के मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, रांची से जारी बयान में कहा गया है कि सारंडा, कोल्हान भीषण जंगली क्षेत्र माओवादियों के इस्टर्न रिजनल ब्यूरो का हेडक्वार्टर है. वहां एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा उर्फ सागर और असीम मंडल रणनीति बनाकर विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/SARANDA-NXALI-2.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-karate-do-association-team-got-third-place-in-state-level-karate-championship/">जमशेदपुर

: राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में जिला कराटे डू एसोसिएशन की टीम को मिला तीसरा स्थान

खाने पीने का सामान व नक्सली साहित्य बरामद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/SARANDA-NXALI-3.jpg"

alt="" width="1156" height="867" /> पुलिस की टीम सतर्कता के साथ सर्च अभियान चलाते हुए नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया. कैंप में खाने-पीने की सामग्री, बर्तन, नक्सली साहित्य, बैनर, नक्सली वर्दी, मेडिकल का सामान, चप्पल समेत अन्य सामान जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान जगन्नाथपुर डीएसपी, टोंटो थाना, झींकपानी थाना, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ समेत अन्य की टीम शामिल थी. पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. इसके कारण वे इधर-उधर भाग रहे हैं. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mla-held-a-meeting-with-villagers-of-four-villages-gave-assurance-of-development/">बहरागोड़ा

: विधायक ने चार गांव के ग्रामीणों के साथ की बैठक, विकास का दिया भरोसा

कुचाई के ट्राई जंक्शन में दो नक्सली मारे गए थे

सरायकेला जिले के कुचाई थाना अंतर्गत जोमरो-झाझरा क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बीते दो सितंबर को अहले सुबह मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए थे. पुलिस और सुरक्षा बलों ने मौके से एक हथियार को भी बरामद किया था. यह मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली आनल दा के दस्ते के साथ हुई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp