Search

Tony Kakkar  और Nikki Tamboli के नये सांग ‘Number Likh’ ने  रिलीज होते ही मचाया धमाल

LagatarDesk : सिंगर Tony Kakkar  का नया गाना ‘नंबर लिख’ देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. Tony इस सॉन्ग में Nikki Tamboli के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि Nikki Tamboli  Big Boss 14 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Tony गाना में Nikki को अपना मोबाइल नंबर देते आयें नजर

टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपना नया गाना पोस्ट किया है. इस गाने में Nikki और टोनी टेलीफोन बूथ के सामने खड़े हैं. Nikki से टोनी नंबर लेने की कोशिश कर रहे हैं. टोनी  Nikki तंबोली से अपने प्यार का इजहार करते है और अपना मोबाइल नंबर लिखने को कह रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CQSks7ugi5i/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CQSks7ugi5i/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

Tony का नये गाने  पर अबतक 3.5 मिलियन व्यूज

Tony Kakkar  गाने में Nikki Tamboli से कहते हैं कि ‘अंग्रेजी आती है जरा कम, तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे खत्म’. टोनी ने इस पर कैप्शन लिखा कि ‘नंबर लिख आउट नाउ’.  इस पोस्ट पर 3.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. फैंस जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं.

गाने को अंशुल गर्ग ने किया प्रोड्यूस

नंबर लिख` गाने को अगम-अजीम ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसके के प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग है.  इस गाने में लिरिक्स और म्यूजिक टोनी के हैं. अपने भाई टोनी कक्कड़ के इस नए गाने के बारे में नेहा कक्कड़ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस पर 3 मिलियन व्यूज आये हैं.
https://www.instagram.com/p/CQQER0eDCUj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CQQER0eDCUj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

दोनों के अफेयर की उड़ी थी अफवाह

इस गाने की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी. इसकी शूटिंग के कई फोटो वायरल हुए थे. जिसके बाद अपवाह उड़ी थी कि Nikki और टोनी का अफेयर चल रहा है.

Nikki अभी खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में व्यस्त

बता दें कि Nikki का यह दूसरा म्यूजिक वीडियो है. इससे पहले उनका `बर्थडे पॉवरी` गाना रिलीज हो चुका है. फिलहाल Nikki केपटाउन में हैं और खतरों के खिलाड़ी के 11 का शूटिंग कर रही हैं. सोशल मीडिया पर Nikki काफी एक्टिव हैं. इस बार `खतरों के खिलाड़ी` के 11वें सीजन में Nikki के अलावा श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी सहित कई जानी-मानी हस्तियां दिखाई दे देंगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp