I`m letting this out into the internet void in order to present a narrative that is my own.
P.S. This is based on my personal experience and does not represent the opinion of any climate movement, group, or organisation. pic.twitter.com/djrieCZcn8">https://t.co/djrieCZcn8">pic.twitter.com/djrieCZcn8
— Disha ? (@disharavii) March">https://twitter.com/disharavii/status/1370716887907246085?ref_src=twsrc%5Etfw">March
13, 2021
चार पन्नों का बयान जारी किया
दिशा ने कहा कि उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया और उन्हें TRP चाहने वाले न्यूज चैनलों ने दोषी करार दिया. बता दें कि दिशा रवि ने ट्विटर पर जारी चार पन्नों के अपने बयान में कहा, अपनी जेल कोठरी में बंद रहने के दौरान मैं सोच रही थी कि इस ग्रह पर जीविका के सबसे बुनियादी तत्वों के बारे में सोचना कब गुनाह हो गया, जो कि जितना उनका है उतना मेरा भी है. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/nia-action-in-mukesh-ambanis-explosives-laden-car-case-encounter-specialist-sachin-vaz-arrested/37287/">मुकेशअंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे गिरफ्तार
उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया
रवि ने कहा कि सोच रही हूं कि कुछ सौ की लालच का खामियाजा लाखों लोगों को क्यों चुकाना पड़ रहा है। रवि ने कहा कि ‘यदि हमने अंतहीन खपत और लालच को रोकने के लिए समय पर कार्रवाई नहीं की, तो मानव जाति अपनी समाप्ति के करीब पहुंच जायेगी. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी के दौरान उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया था और उनकी तस्वीरों को सभी खबरों में प्रसारित किया गया. उन्होंने कहा, मेरे कार्यों को कानून की अदालत में नहीं, बल्कि टीआरपी चाहने वालों द्वारा स्क्रीन पर दोषी ठहराया गया. रवि ने उनके समर्थन में बाहर निकले लोगों उनके मामले में प्रो-बोनो पैरवी ( किसी पेशेवर द्वारा मुफ्त में या कम फीस पर अदालत में पैरवी करना) करने वालों के प्रति आभार जताया. इसे भी पढ़ें : यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinhas-son-jayant-sinha-said-there-will-be-a-transformation-in-bengal-bjp-will-form-government/37095/">यशवंतसिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा ने कहा- बंगाल में होगा पोरिवर्तन, भाजपा की बनेगी सरकार
Leave a Comment