Search

टूलकिट केस : क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने कहा, टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने मुझे दोषी करार दिया

Bengaluru : किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट केस में गिरफ्तार की गयी बेंगलुरु की रहने वाली 22 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने 13 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है.  दिशा रवि ने कहा कि पृथ्वी पर जीविका के बारे में सोचना कब से अपराध बन गया?  बता दें कि दिशा रवि को किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने में कथित तौर पर शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गयी थी.

चार पन्नों का बयान जारी किया

दिशा ने कहा कि उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया और उन्हें TRP चाहने वाले न्यूज चैनलों ने दोषी करार दिया. बता दें कि दिशा रवि ने ट्विटर पर जारी चार पन्नों के अपने बयान में कहा,  अपनी जेल कोठरी में बंद रहने के दौरान मैं सोच रही थी कि इस ग्रह पर जीविका के सबसे बुनियादी तत्वों के बारे में सोचना कब गुनाह हो गया, जो कि जितना उनका है उतना मेरा भी है. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/nia-action-in-mukesh-ambanis-explosives-laden-car-case-encounter-specialist-sachin-vaz-arrested/37287/">मुकेश

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट  सचिन वझे गिरफ्तार  

उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया

रवि ने कहा कि सोच रही हूं कि कुछ सौ की लालच का खामियाजा लाखों लोगों को क्यों चुकाना पड़ रहा है। रवि ने कहा कि ‘यदि हमने अंतहीन खपत और लालच को रोकने के लिए समय पर कार्रवाई नहीं की, तो मानव जाति अपनी समाप्ति के करीब पहुंच जायेगी. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी के दौरान उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया था और उनकी तस्वीरों को सभी खबरों में प्रसारित किया गया. उन्होंने कहा,  मेरे कार्यों को कानून की अदालत में नहीं, बल्कि टीआरपी चाहने वालों द्वारा स्क्रीन पर दोषी ठहराया गया.  रवि ने उनके समर्थन में बाहर निकले लोगों उनके मामले में प्रो-बोनो पैरवी ( किसी पेशेवर द्वारा मुफ्त में या कम फीस पर अदालत में पैरवी करना) करने वालों के प्रति आभार जताया. इसे भी पढ़ें : यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinhas-son-jayant-sinha-said-there-will-be-a-transformation-in-bengal-bjp-will-form-government/37095/">यशवंत

सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा ने कहा- बंगाल में होगा पोरिवर्तन, भाजपा की बनेगी सरकार

मैं भाग्यशाली थी कि मुझे  प्रो बोनो कानूनी सहायता मिली

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए पीड़ा वाले रहे हैं. मैं भाग्यशाली थी कि मुझे उत्कृष्ट प्रो बोनो कानूनी सहायता मिली, लेकिन उन सभी का जिन्हें यह नहीं मिलती?  उन सभी का क्या जो अभी भी जेल में हैं? उन लोगों का क्या जो हाशिए पर हैं जो आपकी स्क्रीन के योग्य नहीं हैं? उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के एक कार्यकर्ता सोनी सोरी के हवाले से कहा, हमें हर दिन धमकी दी जाती है, हमारी आवाज़ें कुचल दी जाती हैं,  लेकिन हम लड़ते रहेंगे. बता दें कि देशद्रोह के मामले में 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने दिशा को गिरफ्तार किया था.  उन्हें किसानों के लिए टूलकिट शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली कोर्ट ने 23 फरवरी को यह कहते हुए रवि को जमानत दी कि उनके खिलाफ किसी प्रकार के विभाजनकारी गतिविधियों के तथ्य नहीं मिले.

पर्यावरण के बारे में सोचना कब से अपराध हो गया

पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि ने जेल के दौरान के अपने अनुभवों पर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस बात पर हैरत जताई कि पर्यावरण के बारे में सोचना कब से अपराध हो गया.उन्होंने कहा कि उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया और उन्हें टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने दोषी करार दिया. अपनी गिरफ्तारी और फरवरी में पुलिस और न्यायिक हिरासत में बिताये  समय पर दिशा ने लिखा है कि  गिरफ्तारी के वक्त मेरी स्वायत्तता का उल्लंघन किया गया और मेरी तस्वीरें हर कहीं प्रसारित की गईं। मुझे कोर्ट ने नहीं,  टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने दोषी करार दिया। उन्होंने उनकी सहायता करने के लिए लोगों का आभार जताया जो स्वत: उनके केस को लड़ने के लिए आगे आये. रवि ने कहा कि उनके लिए बीते कुछ दिन काफी दर्द भरे रहे. लेकिन उनका क्या जो अभी भी जेल में हैं और जिन्हें सहायता नहीं मिली.  न्यूज चैनलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा कि उन गरीबों का क्या जिनकी कहानी बिकने वाली नहीं है, आपके स्क्रीन के लायक नहीं है?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp