तोपचांची : सड़क पार करते युवक को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर मौत
Topchachi : तोपचांची थाना अंतर्गत हटिया मैदान के पास हटिया करने आए डुमरिया तान्र गिरिडीह निवासी किशोर मरांडी की ट्रक (संख्या BR 06 GC 6256 ) की चपेट पर आने से दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रक चालक अफरोज आलम ने बताया कि NH2 पर ट्रक गुजरात से कलकत्ता की और जा रही थी. इसी क्रम में रोड पार करने के समय युवक मोबाइल में बात करते हुए सड़क पार कर रहा था. हॉर्न देने के बाद भी युवक सुना नहीं ओर अचानक सामने आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी , मौके पर तोपचांची पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. धनबाद SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तोपचाची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment