Search

तोपचांची : जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, आठ लोग जख्मी

Topachanchi (Dhanbad)  :  तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच स्थित हिंदुस्तान ढाबा में  आज बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. इस झड़प में एक गुट के पांच लोग और दूसरे गुट के तीन लोग घायल हो गये. सभी को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर घटना के बाद तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/21e4baa0-d5c3-4999-b439-07e7aab12077.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" />

 आलम अंसारी ने ढाबा के मालिक पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप

जख्मी मोहम्मद आलम अंसारी ने बताया कि हिंदुस्तान ढाबा के बगल में उनकी जमीन है. हिंदुस्तान ढाबा के लोग उस जमीन पर बांस गाड़कर उसपर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने उनका विरोध किया तो होटल मालिक व स्टाफ ने उनपर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

होटल मालिक का आरोप, दूसरे गुट के लोग मांग रहे थे रंगदारी 

इधर होटल के मालिक अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि हिंदुस्तान ढाबा के बगल वाली जमीन उनकी है. वह अपने जमीन पर काम कर रहे थे. तभी करीब 15-20 लोग आकर काम रोक रहे थे. इसी दौरान दोनों गुटों में झड़प हो गये. कहा कि इस झड़प में उनका तीनों बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अब्दुल सलाम अंसारी का आरोप है कि दूसरे गुट के लोग उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि इसको लेकर उन्होंने थाने में भी शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. कहा कि उक्त जमीन के कागजात उनके पास है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp