- नहीं मिला 108 एंबुलेंस
- अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण महिला का नहीं हो पाया इलाज
- 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया
Topachanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग में एक वाहन की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे में महिला का पैर टूट गया है. साथ ही शरीर में चोटें आयी है. घायल महिला की पहचान रघुनाथपुर निवासी सॉरी देवी (65) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में में बताया जाता है कि महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी. इसी दौरान एक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे महिला का पैर टूट गया है. साथ ही शरीर में चोट लग गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को कॉल लगाया. लेकिन किसी ने उठाया नहीं. इसके बाद पीसीआर वैन से महिला को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया. लेकिन दशहरा के कारण वहां कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था. इस कारण यहां महिला का इलाज नहीं हो पाया. काफी मशक्कत के बाद महिला को 108 एंबुलेंस से धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.