Search

धनबाद : तोपचांची में ठनका गिरने से महिला घायल, SNMMCH में भर्ती

Dhanbad :   धनबाद के तोपचांची में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला अनामिका कुमारी (23 साल) को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों के अनुसार, अनामिका सुबह शौच के लिए बाहर गयी थीं, तभी अचानक तेज आवाज के साथ ठनका गिरा. जिसकी चपेट में वो आ गयी. छाती में तेज दर्द होने पर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर जब परिजन वहां पहुंचे तो अनामिका ने बताया कि ठनका गिरने से उसके बाएं कंधे में तेज झटका महसूस हुआ. परिजन तुरंत उसे घर ले गये. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया. बताया कि छह महीने पहले ही अनामिका की मां का निधन हो चुका है और उसके पिता मजदूरी करते हैं।  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp