Shambhu Kumar
Chakradharpur : खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ 17 जनवरी को झारखंड बंद का आह्वाहन किया गया है. इसे लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शुक्रवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस प्रखंड कार्यालय के पास से निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में मशाल व नारे लिखे बैनर व तख्तियां लेकर चल रहे थे.
जुलूस प्रखंड कार्यालय से निकलकर भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड,बाटा रोड,पवन चौक होते हुए वापस प्रखंड कार्यालय पहुंचा. इस दौरान लोगों ने दुकानदारों से बंद को सफल बनाने के लिए अपने-अपने दुकानों और अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment