Search

मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा रिम्स का हाल : दो दर्जन पेड़ गिरे, 11000 बोल्ट के तार क्षतिग्रस्त

Saurav Shukla Ranchi : लगातार हो रही बारिश से झारखंड की राजधानी रांची समेत सभी जिले में जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण शुक्रवार से झारखंड में बारिश हो रही है. वहीं शनिवार को हुई बारिश रिम्स में भरती मरीजों के लिए आफत लेकर आयी है. रिम्स परिसर के अंदर दो दर्जन पेड़ गिर गये है. वहीं कई ऐसे पेड़ भी है जिसकी टहनियां टूट कर सड़कों पर गिर गयी है. पेड़ के गिरने के कारण 11 हजार वोल्ट की तार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं. हालांकि बिजली विभाग के द्वारा तारों का मरम्मत कराया जा रहा है. पढ़ें - गडकरी">https://lagatar.in/what-does-gadkaris-demotion-mean/">गडकरी

के ‘डिमोशन’ का मतलब ?
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/marij-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-police-caught-truck-full-of-wheat-sacks-driver-did-not-get-necessary-documents/">साहिबगंज

: गेहूं की बोरियों से लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर के पास नहीं मिले ज़रूरी कागज़ात
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/paid-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

रिम्स का निरोग मार्ग खुद हुआ रोग ग्रस्त

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rims3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रिम्स मेडिकल चौक "निरोग मार्ग" खुद रोगग्रस्त हो गया है. रिम्स में प्रवेश करने से पहले मरीजों का सामना जलजमाव हो रहा है. बरियातू बूटी रोड के स्थित प्रवेश द्वार पर दोनों ही और जलजमाव है.

हीमोफीलिया-फिजियोथेरेपी विभाग में जलजमाव

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rims-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रिम्स के बेसमेंट में स्थित हीमोफीलिया और फिजियोथेरेपी विभाग में बारिश होते ही जलजमाव हो जाता है. जिस कारण फिजियोथेरेपी विभाग में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही विभाग में रखे उपकरण भी खराब हो रहे हैं. यह स्थिति हर साल मानसून के वक्त देखने को मिलता है. बावजूद इसके रिम्स के अधिकारियों को इससे फर्क नहीं पड़ता है. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-state-food-commission-meeting-on-august-24-hearing-of-complaints/">धनबाद:

राज्य खाद्य आयोग की बैठक 24 अगस्त को ,परिवाद पत्रों की होगी सुनवाई

न्यूरोसर्जरी विभाग में फर्श पर इलाजरत मरीजों ज्यादा परेशानी 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/marij.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां दर्जनों ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज फर्श पर होता है. ऐसे में मानसून की बारिश मरीजों के लिए आफत की बारिश बन कर सामने आयी है. मरीज के तीमारदार अपने मरीजों को बचाने के लिए प्लास्टिक युक्त बेडशीट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे अहम सवाल है कि बारिश के मौसम में मरीजों को इंफेक्शन का खतरा रहता है. इसे भी पढ़ें - मनीष">https://lagatar.in/manish-sisodia-said-cbi-will-arrest-me-2024-election-will-be-aam-aadmi-party-vs-bjp/">मनीष

सिसोदिया ने कहा, दो-चार दिन में CBI मुझे गिरफ्तार कर लेगी, 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी वर्सेज भाजपा होगा… https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rims3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

रिम्स के इन जगहों पर गिरा पेड़ 

  • रिम्स निदेशक आवास-एसबीआई बैंक के पास
  • चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से निदेशक कार्यालय जाने के रास्ते में
  • रिम्स स्टेडियम गेट नम्बर-2 के पास दो पेड़ गिरा है -
  • रिम्स चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के पीछे किचन के पास
  • मोर्चरी के पास भी दो पेड़ी गिरा है
  • गर्ल्स हॉस्टल के पास
  • हॉस्टल नंबर 5 में पेड़ गिरने से दीवार और शेड क्षतिग्रस्त
  • नवनिर्मित रैन बसेरा के पास भी पेड़ गिरा है
  • जीएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग बॉयज हॉस्टल के रास्ते में भी पेड़ गिरा
  • गर्ल्स हॉस्टल के पीछ
  • नर्सिंग हॉस्पिटल के सामने
  • हॉस्टल नंबर- 7 के पीछे
इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/upa-legislature-party-meeting-begins-at-cms-residence-claims-jmm-discussion-on-drought-political-speculation-some-more/">सीएम

आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक शुरू, JMM का दावा- सुखाड़ पर चर्चा, राजनीतिक अटकलें कुछ और [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp