Search

बोकारो जिले के कुल 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को लगा टीका

Bokaro: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कोविड वैक्सीनेशन अभियान आरंभ किया गया. इसी क्रम में बोकारो जिला के उपायुक्त राजेश सिंह के नेतृत्व में दो केंद्रों पर कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. बोकारो में सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र तथा चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना टीकाकरण का केंद्र बनाया है. बोकारो के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (वैक्सीनेशन केंद्र) पर उपायुक्त राजेश सिंह, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एन पी सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-konar-river-being-ruined-by-illegal-excavation-stone-smuggling-continues/18555/">बेरमो:

अवैध उत्खनन से बर्बाद हो रही कोनार नदी, जारी है पत्थर की तस्करी

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर कुल 90 लोगों को लगे टीके

सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर पर पहला टीका सदर अस्पताल की सफाई मित्र अनु देवी को लगाया गया. तथा दूसरा टीका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीता सिन्हा को दिया गया. टीकाकरण के बाद उपायुक्त ने कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा. और उन्होंने पहले दिन टीका लगवाने की बधाई भी दी. लोगों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहजता के साथ टीका लगवाया. पहले चरण के पहले दिन टीकाकरण अभियान के तहत सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 90 लोगों को टीका दिया गया. इसमें 38 आंगनबाड़ी सेविका तथा 52 सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी थे.

चंदनक्यारी में कुल 80 लोगों को लगे टीके

वहीं चंदनक्यारी के वैक्सीनेशन सेंटर पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अंचल अधिकारी मनोज कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी की उपस्थित थे. वहां पर पहला टीका सफाई मित्र मुकेश कुमार भगत तथा दूसरा टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. श्रीनाथ को दिया गया. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 80 लोगों को टीका दिया गया. इनमें से 37 आंगनबाड़ी सेविका तथा 43 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनक्यारी के कर्मी शामिल थे.

अभियान का जायजा लेते रहे अधिकारी

उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर टीकाकरण अभियान की निगरानी तथा निरीक्षण करने के लिए उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह, समेत जिले के सभी अधिकारी वहां मौजूद थे. वे टीकाकरण के लिए आये लोगों की हौसला अफजाई भी कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: फेसबुक">https://lagatar.in/recommends-action-on-dsp-kishore-rajak-for-his-facebook-post-for-questioning-governments-transfer-policy/18565/">फेसबुक

पोस्ट पर सरकार की स्थानांतरण नीति पर सवाल उठाने के मामले में डीएसपी किशोर रजक पर कार्रवाई की अनुशंसा

सफल रहा वैक्सीनेशन का अभियान

अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उपायुक्त राजेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की. पहले दिन दोनों वैक्सीनेशन सेंटर पर 100 लोगों का टीकाकरण कराया गया. आने वाले 2 दिनों में पहले चरण का टीकाकरण अभियान समाप्त कर लिया जायेगा. अब से 28 दिन बाद दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. उपायुक्त ने स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सिन दिये जाने के दौरान सतर्कता और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया.

सूची में नाम और आईडी चैक करने के बाद दिया टीका

अभियान के दौरान सबसे पहले व्यक्ति वैक्सीनेशन ऑफिसर-1 के पास जाता है. वहां सूची में उसका नाम और आइडी चैक की जाती है, उसके बाद उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर-2 के पास भेजा जाता है. यहां पर उसका नाम विभाग की कोविन एप में चेक किया जाता है और नाम का मिलान किया जाता है. नाम वेरीफाई होने के बाद उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर-3 के पास भेजा जाता है और यहां पर उसको वैक्सीन दी जाती है. इसे भी पढ़ें: रामगढ़ः">https://lagatar.in/medical-student-murder-case-women-took-out-candle-march/18558/">रामगढ़ः

मेडिकल छात्रा मर्डर केसः महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च… टीका लगाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाता है. ताकि वैक्सीन के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट का पता चल सके. कोई साइड इफेक्ट होने पर व्यक्ति को एईएफआई रूम में भेजा जाता है. जहां पर किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का उपचार होता है.
Follow us on WhatsApp