Search

पांचवें चरण में झारखंड में कुल मतदान प्रतिशत 63.21 रहा, पुरुषों से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही : डॉ नेहा अरोड़ा

 Ranchi : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने आज बुधवार को निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पांचवें चरण के संपन्न चुनाव में  झारखंड में  63.21 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. पांचवें चरण में कुल तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को वोट डाले गये थे. उसमें चतरा में 63.69 प्रतिशत, कोडरमा में 61.81 प्रतिशत और हजारीबाग में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इन तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की खासियत यह रही कि यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में स्थित 16 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ी हैं. उन्होंने बताया कि कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा है. यहां पुरुषों ने 53.23 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.49 प्रतिशत मतदान किया है. यानी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने 21.26 प्रतिशत अधिक मतदान किया है. वहीं महिला-पुरुष के बीच मतदान प्रतिशत का सबसे कम अंतर हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बड़कागांव में रहा है. यहां पुरुषों की अपेक्षा महलाओं ने 1.46 प्रतिशत अधिक मतदान किया है. उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 1 अरब, 28 करोड़, 49 लाख से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp