Koderma : जयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे टोटो की चपेट में आने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी सुशील कुमार दास की पत्नी लीलवा देवी (45) अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठ कर पिपचो आ रही थी. इसी क्रम में तेतरोन नावाडीह के समीप टोटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें महिला गिर गई. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें : कमलदेव">https://lagatar.in/kamaldev-giri-murder-case-hc-directs-west-singhbhum-sp-to-register-fir-of-late-leaders-sister/">कमलदेव
गिरी हत्याकांड : पश्चिमी सिंहभूम SP को HC का निर्देश – दिवंगत नेता की बहन का FIR दर्ज करें [wpse_comments_template]
कोडरमा : टोटो ने बाइक में मारी टक्कर, एक महिला गंभीर, रिम्स रेफर

Leave a Comment