Ranchi : रांची की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे टोटो (ई-रिक्शा) अब शहर की यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं. मुख्य चौक-चौराहों पर इनकी भरमार से रोज जाम लगता है. दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों से लेकर पैदल यात्रियों तक सबको परेशानी उठानी पड़ रही है.कई टोटो चालक अचानक वाहन मोड़ देते हैं या बीच सड़क रोक देते हैं, जिससे आए दिन जाम और दुर्घटना की नौबत बनती है. बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई बेहद कम दिखती है.
कुछ साल पहले नगर निगम ने 1800 टोटो को रूट पास जारी किए थे, लेकिन प्रशासनिक बदलाव के बाद यह व्यवस्था बंद हो गई. इसके बाद बिना रूट पास, बिना लाइसेंस और बिना दस्तावेज वाले टोटो धड़ल्ले से सड़क पर उतर आए. कई जगह नाबालिग टोटो चलाते भी देखे जाते हैं.
कांटाटोली, डंगराटोली, किशोरी यादव चौक, कोकर, रिम्स रोड—लगभग हर मुख्य मार्ग पर टोटो का दबदबा है. फ्लाइओवर बनने के बाद कांटाटोली क्षेत्र में ऑटो और टोटो की संख्या और तेजी से बढ़ी है. नतीजा—ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है.
https://lagatar.in/bigg-boss-19-ekta-kapoor-offered-tanya-her-next-show-people-said-right#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment