Search

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन

Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज मंगलवार को  सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.  इस दौरान भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई. मिराज-सुखोई-जगुआर विमान ने एयर शो के तहत टच एंड गो लैंडिंग की.  भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एसयू -30 एमकेआई, जगुआर और मिराज 2000 लड़ाकू जेट विमानों ने फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग के साथ एयर शो किया. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/china-became-the-worlds-new-rich-country-by-overtaking-america-wealth-reached-dollar-120-trillion-in-20-years/">अमेरिका

को पछाड़कर दुनिया का नया धनकुबेर बना चीन, 20 साल में 120 ट्रिलियन डॉलर पहुंची संपत्ति

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया.  इस एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले वायुसेना का विमान मिराज 2000 उतरा तो उसके पीछे पैराशूट भी खुला.  विमान ने वहां से फिर उड़ान भरी. इस क्रम में एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा. मिराज, सुखोई और जगुआर विमानों ने जब हवाई करतब दिखाये तो वहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया.  इसके बाद सबसे पहले मिराज 200 विमान ने हवाई पट्टी को छुआ और फिर हवा में उड़ गया (टच एंड गो)। जगुआर और सुखोई विमानों ने भी ‘टच एंड गो’ के तहत अपना प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें :  सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-taunt-modi-government-enjoys-being-humiliated-by-china-it-has-become-a-habit/">सुब्रमण्यम

स्वामी का तंज, मोदी सरकार को चीन से अपमानित होने में मजा आता है, इसकी आदत पड़ गयी है!

पांच विमानों के बेड़े ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के तीन रंग हवा में उड़ाये  

सुखोई-30 विमान ने हवाई पटटी के काफी नजदीक हवा में कलाबाजी करते हुये उड़ान भरी तो वहां बैठे विशिष्ठ अतिथियों के साथ जनता  तालियां बजाने लगी. सबसे आखिर में पांच विमानों के बेड़े ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के तीन रंग हवा मे उड़ाये तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. एयरशो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे.   राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp