Bermo : राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने 18 अक्टूबर को बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट डैम, लुगुबुरू ललपनिया एवं तेनुघाट गेस्ट हाउस का भ्रमण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे. सभी संभावनाओं को देखते हुए जिले के तेनुघाट डैम एवं लुगुबुरू घंटाबाड़ी को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण, नई संरचना का निर्माण कराया जाना है. इसको लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
मौके पर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, निदेशक पर्यटन अंजली यादव, एसपी प्रियदर्शी आलोक एवं संयुक्त सचिव मोइउद्दीन खां, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे.
तेनुघाट डैम, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण
भ्रमण के बाद इस संबंध में पर्यटन सचिव श्री कुमार ने बताया कि तेनुघाट डैम, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, डैम स्थित घाट का निरीक्षण किया. इससे पूर्व, जेटीडीसी के तेनुघाट स्थित टूरिज्म कॉम्प्लेक्स सभागार में जिले के पदाधिकारियों, बांध प्रबंधन आदि के साथ पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान डीसी ने डैम के समीप प्रस्तावित चिल्ड्रन पार्क एवं कैफेटेरिया को लेकर तैयार डीपीआर से उन्हें अवगत करवाया. संबंधित प्रतिनिधि ने सभी के समक्ष तैयार डीपीआर का पावर पवाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. जिस पर चर्चा करते हुए पर्यटन सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये.
मौके पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे.
बाइक और ऑटो की टक्कर में पुत्र की मौत, पिता घायल
Kathara (Bermo) : पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको स्थित तेनु -बोकारो मुख्य नहर वाली सड़क पर सब्जी लदे ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पिता पुत्र को सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद सुनील विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथ पिता गंभीर रूप से घायल हैं. घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार नावाडीह थाना क्षेत्र के आरगामो पंचायत के जुनोडीह निवासी रामदास विश्वकर्मा और उनके पुत्र सुनील विश्वकर्मा 42 वर्ष बाइक से तेनुघाट कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान खेतको स्थित नहर रोड पर सब्जी लदे ऑटो से टक्कर हो गई.
बेरमो : तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
Bermo : गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित नेहरू ग्राउंड में वीसी पावर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को किया गया. गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक बबलू तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इसका उद्घाटन किया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तूफान इलेवन पड़रिया एवं चिराग यूनाइटेड सियारी के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा तूफान इलेवन पड़रिया की टीम एक गोल से विजयी रही. इस अवसर पर विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है और इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है. गोमिया विधानसभा क्षेत्र में भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और क्षेत्र का नाम रौशन किया है. क्षेत्र में कई खेल मैदानों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के दौरान कोई परेशानी न हो. खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की जाएगी.
फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक बबलू तिवारी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाये और उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल बनाया जाये. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं. इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के सोलह टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल मैच बीस अक्टूबर को खेला जाएगा. मौके पर संस्था के फाउंडर सुशांत सौरव, कुलदीप प्रजापति, सुधीर सिंह, प्रभु स्वर्णकार, सुरेश प्रजापति, बबन सिंह, दरबारी मांझी, ओमप्रकाश शर्मा, रविंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू : ACB की कार्रवाई, हल्का कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]