Search

नए साल पर पिकनिक मनाने चांडिल डैम पहुंचे पर्यटक, लेकिन कम संख्या में

Chandil : प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर चारों ओर से पहाड़ों से घिरा चांडिल डैम में साल के प्रथम दिन सूर्यास्त का नजारा देखने पहुंचे लोगों को डैम का नीला पानी पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. पूरे राज्य में चर्चित चांडिल डैम पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. नए वर्ष के आगमन के साथ चांडिल डैम पर्यटकों से गुलजार रहा. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर चांडिल डैम में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल सहित आसपास के राज्यों से सैलानी पिकनिक मनाने उमड़ पड़े. चांडिल के अन्य पर्यटन स्थल दलमा की चोटी पर स्थित बूढ़ा बाबा (दलमा बाबा) और प्राचीन जयदा शिव मंदिर में भी काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे. लेकिन कोरोना काल के दो वर्षों से पहले वाली भीड़ नहीं हुई है. तीन-चार दिनों में कोरोना के फैला का डर लोगों में दिख रहा है. जयदा शिव मंदिर में साल के प्रथम दिन लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
वहीं कई लोग परिवार के संग जयदा शिव मंदिर पहुंचे. लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लिया. वहीं चांडिल डैम पहुंचे पर्यटक यहां की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं चांडिल डैम के नीले पानी पर वोटिंग कर साल के पहले दिन का स्वागत किया. मालूम हो कि जमशेदपुर, रांची व पश्चिम बंगाल से सटा होने के कारण चांडिल डैम में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp