Search

टाउन वेंडिंग कमेटी ने नागा बाबा खटाल में बचे हुए 109 विक्रेताओं की अंतिम सूची तैयार की

Ranchi : गुरुवार को रांची नगर निगम के सभागार कक्ष में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक की गई. जिसमें नागा बाबा खटाल स्थित बचे हुए फुटपाथ विक्रेताओं के लिए लॉटरी किया गया. नवनिर्मित वेजिटेबल मार्केट में स्थल/चबूतरा निर्धारित करने हेतु टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा अनुशंसित अंतिम सूची पर अनुमोदन दिया गया. टाउन वेंडिंग कमेटी के द्वारा 109 विक्रेताओं की अंतिम सूची तैयार की गई. बैठक में निगम के क्षेत्र में नये वेंडिंग ज़ोन करने का आग्रह किया गया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में सहायक नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक (यातायात), नगर अभियान प्रबंधक, टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्वाचित सदस्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-weakened-the-thread-of-trust-between-the-public-and-the-government-ajsu-party/">मुख्यमंत्री

ने जनता और सरकार के बीच विश्वास की डोर को कमजोर कर दिया : आजसू पार्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp