Search

चतरा के लावालौंग से टीपीसी एरिया कमांडर गिरफ्तार, अमेरिकन मेड रायफल समेत 30 कारतूस गोली बरामद

Chatra: टीपीसी एरिया कमांडर नाथू गंझू उर्फ भागीरथ गिरफ्तार हुआ है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लावालौंग थाना क्षेत्र के भुरकुडूवा गांव से अमेरिकन मेड रायफल के साथ उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर नाथू गंझू उर्फ भागीरथ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से अमेरिकन मेड रायफल के अलावा एक थ्री फिफ्टीन रायफल और अलग-अलग बोर के 30 जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य और टीएसपीसी का पर्चा बरामद किया है.

अपने घर आया हुआ था नाथु गंझू

एसपी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का एरिया कमांडर नाथु गंझू उर्फ भागीरथ अपना घर आया हुआ है. उसके पास हथियार भी है. गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश  एक टीम का गठन किया गया. टीम में जिला पुलिस के अलावे आईआरबी के जवानों को भी शामिल किया गया. टीम ने बुधवार की रात उग्रवादी के भुरकुडूवा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एरिया कमांडर नाथु गंझू को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-is-now-on-the-path-of-unlock-the-process-will-start-in-five-phases-the-government-has-issued-guidelines/81241/">महाराष्ट्र

अब Unlock की राह पर, पांच चरणों में शुरू होगी प्रक्रिया, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

लावालौंग और कुंदा थाना क्षेत्र में था सक्रिय

गिरफ्तार नक्सली नाथु लावालौंग और कुंदा थाना क्षेत्र में सक्रिय था. पुलिस उसके पूर्व के नक्सली गतिविधियों को खंगाल रही है. पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp