Search

TPC एरिया कमांडर किशन गंझू गिरफ्तार, इंसास राइफल और कारतूस बरामद

Chatra : TPC एरिया कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए डीपीसी के एरिया कमांडर किशन गंझू को लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर टोला के पीरटांड़ जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से इंसास राइफल 10 जिंदा गोली बरामद की है. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/TPC12-200x300.jpg"

alt="TPC1" width="470" height="705" />

इसे भी पढ़ें - स्मार्ट">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-has-done-management-in-smart-city-government-should-conduct-investigation-nishikant/93718/">स्मार्ट

सिटी में विष्णु अग्रवाल ने किया है मैनेजमेंट, जांच कराए सरकार- निशिकांत

पीरटांड़ जंगल आने की सूचना पर हुई कार्रवाई

एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी एरिया कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर पीरटांड़ जंगल आया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए डीपीसी उग्रवादी किशन गंझू को गिरफ्तार कर लिया. उग्रवादी किशन गंझू के खिलाफ चतरा के लावालौंग, पिपरवार और टंडवा थाना और रामगढ़ जिले के पतरातू थाना में कुल छह मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/hearing-on-eds-application-on-june-24-may-increase-the-difficulties-of-engineer-ram-vinod-sinha-accused-of-corruption/93716/">24

जून को ED के आवेदन पर सुनवाई, बढ़ सकती हैं भ्रष्टाचार के आरोपी इंजीनियर राम विनोद सिन्हा की मुश्किलें

टीपीसी उग्रवादी संगठन बैकफुट पर

हाल के महीनों में चतरा पुलिस द्वारा डीपीसी और वादी संगठन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी के कई बड़े उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं पुलिस के दबिश से परेशान होकर कई मुकेश गंझू समेत कई बड़े उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. हाल के दिनों में पुलिस की दबिश से टीपीसी को पहले की तरह लेवी नहीं मिल रही है. इससे बौखलाए टीपीसी उग्रवादी वाहनों में आगजनी कर दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp