Search

मनोज यादव हत्याकांड में टीपीसी ने संलिप्तता से किया इंकार

Ranchi: बुढमू थाना क्षेत्र के साडम गांव में 29 मार्च को हुए मनोज यादव हत्याकांड में टीपीसी ने अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. टीपीसी संगठन की ओर से जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मनोज यादव हत्या के पीछे टीपीसी की कोई भूमिका नहीं है. पुलिस ने मीडिया का प्रयोग कर झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच कर टीपीसी को गरीबों से दूर करना चाहती है. जबकि टीपीसी का कार्य है मजदूर, किसान, दबे-कुचले लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाना. गरीब शोषित बहूजनों की हत्या करना टीपीसी का नहीं कार्य नहीं,बल्कि हक अधिकार दिलाना उसका काम है. [caption id="attachment_43868" align="aligncenter" width="461"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/df0e5aab-37f2-4c65-b61b-946b9b466f0b.jpg"

alt="Lagatar" width="461" height="686" /> टीपीसी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति[/caption]

होली के दिन मनोज यादव की हुई थी हत्या

बुढमू थाना क्षेत्र के साडम गांव में 29 मार्च को होली के दिन खून की होली खेली गई थी.साडम निवासी मनोज यादव की गांव में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मनोज गांव में खस्सी मीट लेने के लिए दुकान पर खड़ा था. इसी बीच दो अज्ञात अपराधी बाइक से आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच मनोज को भागने के क्रम में पैर में गोल लगी और वह गिर गया. अपराधियों द्वारा सामने जाकर मनोज के ऊपर गोली दाग दी गई. इससे मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp