Search

टीपीसी उग्रवादी संगठन TSPC ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, कहा- JJMP हमसे करें मुकाबला

Ranchi : टीपीसी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें लिखा हुआ है कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन हमसे मुकाबला करें.टीपीसी ने जेजेएमपी को चेतावनी देते हुए कहा आम जनताओं को परेशान करना बंद करें . अगर मुकाबला करना हैं तो टीपीसी से करें. पढ़ेंबोकारो">https://lagatar.in/bokaro-raw-material-laden-truck-overturned-on-nh23-traffic-remained-disrupted-for-hours/">बोकारो

: NH23 पर रॉ मैटेरियल लदा ट्रक पलटा, घंटों बाधित रहा आवागमन इसे भी पढ़ें - समस्तीपुर">https://lagatar.in/samastipur-angry-over-not-getting-share-in-property-son-of-kaliyugi-shoots-father/">समस्तीपुर

: संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को मारी गोली
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/letter.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जेजेएमपी उग्रवादियों ने मजदूरी की पिटाई की थी

जानकारी के मुताबिक बीते 26 अगस्त की शाम प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के द्वारा बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर स्थित बालू घाट में लगे मजदूरों की पिटाई की गई थी. साथ ही काम बंद करने व मैनेज करने की बात कही गई थी. जिसपर उग्रवादी संगठन टीपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेजेएमपी को चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें - बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-union-ministers-visit-to-singhbhum-area-is-auspicious-for-bjp-and-common-citizens-pawan-shankar-pandey/">बंदगांव

: केंद्रीय मंत्री का सिंहभूम क्षेत्र का दौरा भाजपा व आम नागरिकों के लिए शुभ- पवन शंकर पांडेय

मजदूरों को बेरोजगार कर दिया

टीपीसी के सबजोनल कमांडर दिनेश द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा  गया है कि छापर के आम जनताओं के पास दूर दूर तक कोई रोजगार नहीं हैं, एकमात्र छापर बालू घाट से अपने मेहनत मजदूरी से घर परिवार व बच्चों की पढ़ाई लिखाई और जीविका चलाते थे. 26अगस्त की रात को जेजेएमपी के नाम पर कुछ  लोग छापर बालू घाट  पहुंचे और मेहनत करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की . मजदूरों को बेरोजगार कर दिया. इस महंगाई मे दाने दाने को मोहताज बनाकर एवं आम जनों को काम बंद रखने के लिए फोन कर के जान से मारने की धमकी देकर जेजेएमपी अपने आप को क्या साबित करना चाहती हैं. अगर वर्चस्व क़ायम करनी हैं तो आम जनता को धमकाना छोड़ कर, टीपीसी से भीड़े. टीपीसी संगठन जेजेएमपी के विरुद्ध में आम जनता के पक्ष मे लड़ने के लिए तैयार हैं. इसे भी पढ़ें - एक्ट्रेस">https://lagatar.in/actress-nora-fatehi-was-questioned-by-delhi-police-for-4-hours-jacqueline-was-called-on-12-september/">एक्ट्रेस

नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने 4 घंटे तक की पूछताछ, 12 सितंबर को जैकलीन को बुलाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp