Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में बीते चार जनवरी को कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के तीन दिन बाद टीपीसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. टीपीसी संगठन ने कारोबारी अभिषेक की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि, अभिषेक श्रीवास्तव को लगातार चेतावनी दिया दी जा रही थी. जो पैसा संगठन का खाकर बैठा हुआ है, उसे वापस करने के लिए बोला जा रहा था. इसके अलावा क्षेत्र में जो भी कोयला का काम कर रहा था. उसे बंद करने के लिए बोला जा रहा था, ना तो वह काम बंद कर रहा था, ना ही संगठन का पैसा वापस किया. जिस वजह से अभिषेक श्रीवास्तव पर फौजी कार्रवाई की गयी. कुछ महीने पहले बालूमाथ में कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की भी हत्या की गई थी.
इसे भी पढ़ें – पलामू : नक्सली जोनल कमांडर लालू यादव उर्फ रौशन को पांच साल की जेल, एक हजार का जुर्माना
टीपीसी संगठन का पैसा लेकर बैठे लोगों को दी गई चेतावनी
टीपीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जितने भी लोग टीपीसी संगठन का पैसा दबाए बैठे हुए हैं. वह संगठन का पैसा वापस कर दें. रांची, चतरा, हजारीबाग, लातेहार क्षेत्र में बिना संगठन के इजाजत के जो काम कर रहे हैं. वह सभी संगठन से बात करके ही काम करें, नहीं बात किए जाने पर राजेंद्र प्रसाद साहू और अभिषेक श्रीवास्तव जैसा हाल होगा. क्षेत्र में जितने भी ट्रांसपोर्टर, डीओ, होल्डर सभी तरह की कंपनियां, छोटे-बड़े लिफ्टर सभी तरह के ठेकेदार को कड़ी चेतावनी है कि जल्द से जल्द संगठन से बात करके ही काम करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में बीते पांच साल में ड्यूटी के दौरान 20 होमगार्ड जवानों की हुई मौत
[wpse_comments_template]