CHATRA : TPC उग्रवादी संगठन ने आम्रपाली कोल परियोजना में पोस्टरबाजी की है. टीपीसी उग्रवाद ने टंडवा थाना स्थित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टरबाजी कर काम बंद रखने की दी चेतावनी.
इसे भी पढ़ें –देर रात युवक की गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
कई जगहों पर की गयी पोस्टरबाजी
TPC ने कुमरांगकला और शिवपुर समेत कई जगहों पर पोस्टर व बैनर लगाया है. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर पोस्टर और बैनर को जब्त कर लिया है और मामले कि छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें –कृषि कानून: यह सिर्फ किसानों का मुद्दा नहीं, देश के 90 करोड़ लोगों से जुड़ा है, कैसे? समझें इस लेख में
4 दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन बन्द रखने की दी चेतावनी
TPC के द्वारा की गयी पोस्टरबाजी और बैनर में सीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों को सचेत किया है. इतना ही नहीं 13 से लेकर 16 दिसंबर तक परियोजना बंद रखने की चेतावनी दी है. चार दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन का कार्य पूरी तरह से बाधित रखने को कहा है. यदि कोई कंपनी अथवा प्रबंधक इसका अवहेलना करेगी तो उसके विरुद्ध फौजी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें –Positive Story: हरियाली से किस्मत बदलने के जुनून ने बनाया सफल किसान, कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप भी
बड़कगांव में भी की गई थी पोस्टरबाजी
बता दे कि TPC उग्रवादी संगठन ने इससे पहले रविवार को हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ़ गांव के इमली चौक और बड़कागांव चंदौली पथ के भगवान बागी के पास पोस्टरबाजी की थी. TPC के द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में लिखा था कि नक्सली जांच के नाम पर एनआईए के ओर से विस्थापित प्रभावित निर्दोष आम जनता को मारपीट फर्जी मुकदमा करना बंद करें. इसके अलावा पोस्टर में कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग कार्य 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रखने की भी धमकी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –शर्मनाक: 3 साल की मासूम से चाचा ने की हैवानियत