: सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत
टीपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू गिरफ्तार : कोयला कारोबारी साबिर अंसारी, मदन साहू सहित कई अन्य हत्याकांड में था शामिल

Chatra : कोयला कारोबारी साबिर अंसारी, झामुमो नेता मदन साहू सहित कई अन्य हत्याकांड में शामिल टीपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू को पुलिस ने पिपरवार थाना क्षेत्र के बेती से गिरफ्तार किया है. उस पर चतरा के पिपरवार थाना में आठ जबकि रांची के मैक्लुस्कीगंज थाने में एक मामला दर्ज है. एसपी ऋषभ कुमार झा को आदेश गंझू के पिपरवार के बेती में होने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर एसपी ने पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस पर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई. वह साबिर अंसारी, मदन साहू के अलावा राजेंद्र राम और विनोद उरांव की हत्या में शामिल था. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-what-upset-the-balance-of-the-bike-riders-on-the-road-died-in-an-instant/12205/">धनबाद
: सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत
: सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत
Leave a Comment