Search

टीपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू गिरफ्तार : कोयला कारोबारी साबिर अंसारी, मदन साहू सहित कई अन्य हत्याकांड में था शामिल

Chatra : कोयला कारोबारी साबिर अंसारी, झामुमो नेता मदन साहू सहित कई अन्य हत्याकांड में शामिल टीपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू को पुलिस ने पिपरवार थाना क्षेत्र के बेती से गिरफ्तार किया है. उस पर चतरा के पिपरवार थाना में आठ जबकि रांची के मैक्लुस्कीगंज थाने में एक मामला दर्ज है. एसपी ऋषभ कुमार झा को आदेश गंझू के पिपरवार के बेती में होने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर एसपी ने पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस पर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई. वह साबिर अंसारी, मदन साहू के अलावा राजेंद्र राम और विनोद उरांव की हत्या में शामिल था. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-what-upset-the-balance-of-the-bike-riders-on-the-road-died-in-an-instant/12205/">धनबाद

: सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत

इस साल चतरा पुलिस की गिरफ्त में आए टीपीसी के कई बड़े उग्रवादी

3 मई: चतरा पुलिस ने रांची के अरगोड़ा न्यू पिपरा टोली में पत्नी के साथ छुपकर रहे पांच लाख के इनामी टीएसपी के सब जोनल कमांडर दिनेश गंझू उर्फ सौरभ गंझू को गिरफ्तार किया. 11 मई: पुलिस की टीम ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के पांच हार्डकोर उग्रवादियों को पकड़ा. 18 मई: कुंदा थाना क्षेत्र से टीपीसी के जोनल कमांडर विकास को गिरफ्तार किया. 20 मई: सबजोनल कमांडर ननकू गंझू एके-47 के साथ गिरफ्तार. 6 जून: पांच लाख रुपये के इनामी टीपीसी के सबजोनल कमांडर कामख्या उर्फ अनिश्चय गंझू उर्फ कड़क गिरफ्तार. 18 नवंबर: टीपीसी के सब जोनल कमांडर पांच लाख के इनामी कृष्णा गंझू को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी राइफल और पांच राउंड गोली बरामद की गई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp