में फिर भावुक हुई अंबा प्रसाद, कहा- मुझे न्याय चाहिए, यह लोकतंत्र की हत्या है
कारोबारी सुदेश केडिया लेवी देने वालों में सबसे बड़ा नाम
टीपीसी संगठन को लेवी देने वालों में सबसे बड़ा नाम रांची का कोयला कारोबारी सुदेश केडिया का है. यह वही सुदेश केडिया हैं, जिसे एनआइए ने टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. फिलहाल वह जमानत पर हैं और कई कंपनियों के लिये रेलवे रैक के जरिये कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं. सुदेश केडिया के अलावा उनकी कंपनी के अभिषेक कुमार औऱ समीर बनर्जी का नाम भी भीखन गंझू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में लिया है. भीखन गंझू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी भी दी है कि पिपरवार में कमेटी के जरिये लेवी की वसूली की जाती है. पिपरवार का ही ताजूद्दीन अंसारी उर्फ ताज मियां कमेटी का पैसा संगठन तक पहुंचाता है. भीखन गंझू ने दो दर्जन से अधिक उग्रवादी घटनाओं में अपनी संलिप्तता की बात कबूल की है. इसके साथ ही लेवी वसूली को लेकर टीपीसी संगठन द्वारा की गई घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/73-9-prisoners-in-jharkhand-jails-are-lodged-without-punishment-waiting-for-the-courts-decision/">झारखंडके जेलों में 73.9% कैदी बिना सजा के हैं बंद, कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजार [wpdiscuz-feedback id="4lylco66ge" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment