alt="" width="600" height="400" /> निलाधर सिंह[/caption]
फंड नहीं मिला, तो एचईसी कंपनी बैठ जाएगी - निलाधर
हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री निलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी में कार्यशील पूंजी की कमी होने के कारण यह हाल है. कंपनी को लगातार वर्किंग आर्डर मिलते हैं, मगर पूंजी की कमी होने के कारण समय पर उत्पादन नहीं हो पाता है. कंपनी कई बार बीमार हुई. कंपनी में नई भर्तियां नहीं हो रही हैं. पुराने लोगों के रिटायर होते जाने से तकनीकी मजदूरों की कमी हो गई है. अगर अब भी 6 महीने के अंदर फंड अलॉट नहीं होता है, तो एचईसी कंपनी बैठ जाएगी. [caption id="attachment_407948" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> भवन सिंह[/caption]
आधुनिकीकरण नहीं तो कंपनी ठप हो जाएगी- भवन सिंह
हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि एचईसी को इस हालात में पहुंचाने का जिम्मेदार केंद्र सरकार है. एचईसी ने कभी स्वतंत्र रूप से काम नहीं किया. केंद्र सरकार ने लगातार एचईसी को लेकर गलत फैसले लिये. कंपनी में मशीनें पुरानी हो गई हैं. अगर अब भी कंपनी का आधुनिकीकरण नहीं हुआ तो कंपनी ठप हो जाएगी. [caption id="attachment_407949" align="aligncenter" width="738"]alt="" width="738" height="675" /> रमाशंकर[/caption]
बाजार में गिरती चली गई एचईसी की साख- रमाशंकर
एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर ने कहा कि आज जो एचईसी का हालात है, यह एकाएक नहीं हुआ. बीते कई साल से एचईसी में कार्यशील पूंजी के अभाव में समय पर कार्यादेश को पूरा नहीं किया गया. इस कारण एचईसी से ढेर सारे ऑर्डर वापस ले लिये गये. अब ऑर्डर भी मिलना बंद हो गया, जिसका जिम्मेवार एचईसी प्रबंधन है. समय पर काम को पूरा नहीं कर सका और बाजार में एचईसी की साख को गिराते चला गया. एचईसी को चलाने में मौजूदा सरकार की मंशा साफ नही है. इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन">https://lagatar.in/britain-foreign-minister-liz-truss-is-close-to-becoming-prime-minister-results-will-be-announced-on-monday/">ब्रिटेन: विदेश मंत्री लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनने के करीब, भारतवंशी ऋषि सुनक से हो सकते हैं नाउम्मीद, सोमवार को नतीजों का एलान [wpse_comments_template]

Leave a Comment