Giridih : ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का गिरिडीह में व्यापक असर पड़ा है. बैंक, डाकघर और बीमा कार्यालयों में ताले लटके हैं. बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी और डाकघर के सामने कर्मचारियों ने अपनी-अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. जिले में हड़ताल के पहले दिन एलआईसी शाखा में करीब एक करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है. बैंक और डाकघर मिलाकर कुल दस करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है. जेएमएम के गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है. एलआईसी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों और एलआईसी समेत अन्य वित्तीय संस्थानों का निजीकरण करना चाहती है. सरकार के इस फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है. यहां एकजुटता दर्शाने के लिए हम सभी इकट्ठे हुए हैं. केंद्र सरकार वित्तीय संस्थानों का निजीकरण कर कोल्हू के बैल की तरह इन संस्थानों में काम कर रहे कर्मचारियों को पीसना चाहती है. बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्मप्रकाश ने कहा कि हड़ताल का आह्वान दस केंद्रीय श्रम संगठन, एक सौ से अधिक एसोसिएशन और फेडरेशन ने संयुक्त रूप से किया है. मौके पर गौतम कुमार, उदय सिंह, मृदुल कांति दास, माले नेता राजेश सिन्हा, कुमकुम बाला वर्मा, प्रमिला मेहरा, प्रीति भास्कर, शिखा सिंह, पुष्पा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276076&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रतिमा विसर्जन के साथ मां मथुरासिनी की पूजा संपन्न [wpse_comments_template]
गिरिडीह में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल असरदार, करोड़ों का लेनदेन प्रभावित

Leave a Comment