Search

ओमिक्राॅन के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतें व्‍यापारी: कैट

  Jamshedpur: ओमिक्राॅन के बढ़ने की आशंका को देखते हुए कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को झारखंड सहित देश भर के व्यापारिक संगठनों से कोविड सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये सख़्त कदम उठाने तथा बाजारों में भीड़ को कम करने का आग्रह किया है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने  केंद्र एवं देश के विभिन्‍न राज्यों की सरकारों से कहा है कि लॉकडाउन जैसा कोई भी कदम न उठाया जाए,  इससे देश के व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा नुकसान होगा. फिर भी यदि लॉकडाउन लगाना जरूरी हो तो पहले व्यापारियों से सलाह मशविरा अवश्य किया जाए क्योंकि इसका सीधा असर देश के 8 करोड़ से ज्‍यादा व्यापारियों पर पड़ता है.

राजनीतिक दलों को अपनी सभी रैलियों को स्थगित करना चाहिए: सोंथालिया

श्री खंडेलवाल और सुरेश सोंथालिया ने यह भी कहा कि कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों से कोविड को देखते हुए रैलियां न करने की सलाह दी है,  जिस पर गंभीरता से विचार कर सभी रैलियों को स्थगित करना चाहिए. कोविड से लड़ाई में यह बेहद महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. हर व्यक्ति कोविड से बचा रहे, यह दायित्व केवल सत्ताधारी दल का नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों का है ।

कर्मचारियों व ग्राहकों की सुरक्षा का ख्‍याल रखें व्‍यापारी

कैट ने व्यापारी संगठनों को जारी अपील में कहा है कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकारों को दिशा निर्देश दिए हैं तथा विभिन्‍न राज्य सरकारों ने कदम उठाए हैं,  उसको देखते हुए व्यापारी संगठनों को आगे आकर न केवल अपनी बल्कि अपने कर्मचारियों तथा ग्राहकों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने से कोविड की रोकथाम के प्रयासों को बड़ा सहयोग मिलेगा. सुरेश सोंथालिया ने बताया कि कैट ने अपील की है कि सभी दुकानों में स्पष्ट रूप से "नो मास्क नो सेल" लिखा हुआ एक साइन बोर्ड प्रदर्शित होना चाहिए। सभी दुकानों में सैनिटाइजर रखा जाए और ग्राहक व कर्मचारी अपने हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करते रहें. सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क पहनना होगा. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और नकदी के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वायरस मुद्रा नोटों के माध्यम से भी फैलता है. इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद">https://lagatar.in/election-commission-race-on-the-suggestion-of-postponing-the-election-of-allahabad-high-court-will-visit-uttar-pradesh-next-week-and-review/">इलाहाबाद

हाईकोर्ट  के चुनाव टालने के सुझाव पर चुनाव आयोग रेस, अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा कर समीक्षा करेगा   
कैट ने यह भी आग्रह किया है की सभी ग्राहकों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग नियमित आधार पर की जानी चाहिए. उचित सामाजिक दूरी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और दुकानों पर भीड़ से बचना चाहिए. उचित कतारें हर समय बनी रहनी चाहिए. एक समय में दुकान में ग्राहकों की संख्या को दुकान के आकार के अनुसार सीमित किया जाना चाहिए. खांसी जुकाम या बुखार के लक्षण वाले किसी भी ग्राहक को तत्काल लौटाया जाना चाहिए. राज्य सरकारों से बात कर दुकान के समय में बदलाव किया जाना चाहिए ताकि ग्राहकों को उपयुक्त समय अंतराल में समायोजित किया जा सके. कैट को उपरोक्‍त पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि सभी व्यापारी मिलकर उपरोक्त उल्लिखित बिंदुओं का पालन करेंगे जो पिछले दो वर्षों में उभरी इस महामारी के विस्तृत अध्ययन और समझ के बाद संकलित किए गए हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने ग्राहकों, अपने कर्मचारियों और अपने परिवारों को घातक वायरस से सुरक्षित रखें. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-raises-concern-opinion-of-health-expert-booster-dose-can-reduce-the-risk-of-infection/">कोरोना

ने बढ़ायी चिंता, हेल्थ एक्सपर्ट की राय- बूस्टर डोज संक्रमण के खतरे को कर सकता है कम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp