Saraikela/Kharsawan : एक जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली शहीद दिवस की तैयारी को लेकर खरसावां के जनजाति कला भवन परिसर में शुक्रवार को आदिवासी समन्वय समिति की बैठक हुई. आदिवासी हो समाज महासभा की जिलाध्यक्ष सावित्री कुदादा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में हो, होड़, भूमिज, उरांव, मुंडा आदि जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद स्थल पर पारंपरिक रुप से दिरी दुल सुनुम (श्रद्धांजलि) का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर
बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के इसमें सभी जनजातीय समुदाय के लोग शामिल होंगे. बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा भी तय की गई. अगली बैठक 22 दिसंबर को होगी. बैठक में लाल सिंह सोय, इंद्रजीत उरांव, राजलक्ष्मी कमल, रामलाल हेम्ब्रम, दखिन हेम्ब्रम, सालुका पाडेया, लादुराम हेम्ब्रम, विकास सरदार, नारायण चंद्र हेम्ब्रम, मणेन्द्र जामुदा, गोविंद हाईबुरु, अजय समद, सरस्वती सोय, नागेन सोय, राउतु हाईबुरु आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
खरसावां शहीद स्थल पर एक जनवरी को की जाएगी पारंपरिक दिरी दुल सुनुम

Leave a Comment